21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां नहीं होता प्रयोगशाला का उपयोग!

फोटो नंबर – 4 हाई स्कूल सहवाजपुर रीगा : प्रखंड के ठाकुर रामनंदन हाई स्कूल, सहवाजपुर खास में देखा गया कि दो शिक्षक वर्ग कक्ष में बच्चो को पढ़ा रहे हैं तो शेष शिक्षक प्रधान के कार्यालय कक्ष में थे. बिजली की सुविधा नहीं होने से कई तरह की परेशानी होती है. प्रयोगशाला का हाल […]

फोटो नंबर – 4 हाई स्कूल सहवाजपुर रीगा : प्रखंड के ठाकुर रामनंदन हाई स्कूल, सहवाजपुर खास में देखा गया कि दो शिक्षक वर्ग कक्ष में बच्चो को पढ़ा रहे हैं तो शेष शिक्षक प्रधान के कार्यालय कक्ष में थे. बिजली की सुविधा नहीं होने से कई तरह की परेशानी होती है. प्रयोगशाला का हाल ठीक नहीं है. लगता नहीं कि कभी प्रयोगशाला का उपयोग किया जाता है. नौ एकड़ में फैले इस हाई स्कूल में सुविधा रहने के बावजूद बच्चो को खेल की सुविधाएं नहीं मिल पाती है. ——————————-प्रधान शिक्षक सतीश चंद्र झा ने बताया कि शिक्षक की कमी है. चाहरदीवारी नहीं होने के चलते विद्यालय परिसर में मवेशी आते रहते हैं. इंटर के बच्चो को पढ़ाने को शिक्षक नहीं हैं. ——————————बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त स्कूल का अब तक जायजा नहीं लिये हैं. वहां का हाल जान व्यवस्था में सुधार की कार्रवाई की जायेगी. ——————————-विद्यालय का नाम : हाई स्कूल, सहवाजपुर खासनामांकित छात्र : 262नामांकित छात्रा : 240उपस्थित छात्र : 200उपस्थित छात्रा : 00शिक्षकों की संख्या : 08स्थायी : 02नियोजित : 06कवरेज के वक्त : 03किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : हिंदी, अंग्रेजी व उर्दूकक्षाओं में शिक्षक : 02बिजली : नहींसुविधाएं : नहींविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : ठीक नहींकंप्यूटर प्रयोगशाला : नहीं स्थिति : ठीक नहीं खेल का मैदान : हां खेल का आयोजन : नहीं संसाधन : फुटबॉल व क्रिकेट पुस्तकालय : हां स्थिति : ठीक नहींक्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें