14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूल बेलसंड का भगवान मालिक

फोटो नंबर- 8 हाई स्कूल, बेलसंड बेलसंड : गुरु शरण उच्च विद्यालय, बेलसंड में शुक्रवार को प्रधान शिक्षक नवल किशोर मिश्र छुट्टी पर थे. 13 में 8 शिक्षक मौजूद थे. अनुपस्थित 5 शिक्षकों के संबंध में पूछने पर बताया गया कि कोई बैंक गये हैं तो कोई प्रधान शिक्षक के साथ हैं. लिपिक विनोद कुमार […]

फोटो नंबर- 8 हाई स्कूल, बेलसंड बेलसंड : गुरु शरण उच्च विद्यालय, बेलसंड में शुक्रवार को प्रधान शिक्षक नवल किशोर मिश्र छुट्टी पर थे. 13 में 8 शिक्षक मौजूद थे. अनुपस्थित 5 शिक्षकों के संबंध में पूछने पर बताया गया कि कोई बैंक गये हैं तो कोई प्रधान शिक्षक के साथ हैं. लिपिक विनोद कुमार सिंह व आदेशपाल अनुपस्थित थे. अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद कंप्यूटर शिक्षक का पद रिक्त है. 509 में से करीब 150 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सभी ड्रेस में नहीं नहीं थे. पुस्तकालय वाले कमरा में ताला लटका था. ——————————-प्रधानाध्यापक नवल किशोर मिश्र ने बताया कि वे छुट्टी पर हैं. उनके साथ कोई शिक्षक नहीं है. जो संसाधन हैं, उससे बेहतर सेवा का प्रयास करते हैं. बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षक व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. —————————— बीडीओ ने कहा, वे अभी नये आये हैं. बहुत सारी समस्याओं के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. —————————— विद्यालय का नाम : श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंडनामांकित छात्र : 242नामांकित छात्रा : 267उपस्थित छात्र : 105उपस्थित छात्रा : 42शिक्षकों की संख्या : 13स्थायी : 01नियोजित : 12कवरेज के वक्त : 8किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : अंग्रेजी, गणित, मैथिली, उर्दू कक्षाओं में शिक्षक : सभी कक्षाओं में शिक्षक मौजूद नहीं थे. कई बिना सूचना के गायब थे. बिजली : है सुविधाएं : पंखा, बल्बविज्ञान प्रयोगशाला : हैस्थिति : संतोषप्रद नहीं कंप्यूटर प्रयोगशाला : हैस्थिति : खराब खेल का मैदान : हैखेल का आयोजन : होता है संसाधन : फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम पुस्तकालय : हैस्थिति : खराब क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें