14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता ने छात्राओं ने लिया हिस्सा

रून्नीसैदपुर : बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट-2015 के तरंग कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय, थुम्मा में खेलकूद, संगीत, क्विज व पेंटिंग समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें मध्य विद्यालय थुम्मा-1, मध्य विद्यालय थुम्मा कन्या, मध्य विद्यालय थुम्मा-दो व मध्य विद्यालय टकौर के बच्चों ने भाग लिया. सौ मीटर दौड़ में मवि थुम्मा-दो का […]

रून्नीसैदपुर : बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट-2015 के तरंग कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय, थुम्मा में खेलकूद, संगीत, क्विज व पेंटिंग समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें मध्य विद्यालय थुम्मा-1, मध्य विद्यालय थुम्मा कन्या, मध्य विद्यालय थुम्मा-दो व मध्य विद्यालय टकौर के बच्चों ने भाग लिया. सौ मीटर दौड़ में मवि थुम्मा-दो का छात्र गुड्डू कुमार प्रथम तो मवि थुम्मा कन्या का छात्र सोनू कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में मवि थुम्मा-एक की सोरैय्या खातून व कन्या विद्यालय की किरण कुमारी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही. चार सौ मीटर दौड़ बालक में मवि थुम्मा-दो का दिल मोहम्मद व कन्या विद्यालय का अमोद कुमार प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में कन्या विद्यालय की सीता कुमारी प्रथम एवं थुम्मा-दो की पुष्पलता दूसरे स्थान पर रही. वही 400 मीटर रिले दौड़ में मवि थुम्मा-एक प्रथम व मवि थुम्मा-दो बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: प्रथम व दूसरे स्थान प्राप्त किये. प्रभारी प्रधान मनोज बैठा, समन्वयक रामसकल गुप्ता, शिक्षक मनोज कुमार, सुजीत कुमार झा, संदीप कुमार झा, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, अमरेंद्र रजक, अजीत कुमार, कुमारी चंद्र प्रभा समेत अन्य मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें