14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाम दलों का संयुक्त धरना 28 को

सीतामढ़ी : वाम दलों के नेतृत्व में चलने वाले किसान सभा-खेत मजदूर जन संगठनों के नेताओं की संयुक्त बैठक भाकपा जिला कार्यालय में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वाम दलों के साझा आंदोलन के स्वरूप पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिले के किसान-मजदूरों के समस्याओं को लेकर आंदोलन […]

सीतामढ़ी : वाम दलों के नेतृत्व में चलने वाले किसान सभा-खेत मजदूर जन संगठनों के नेताओं की संयुक्त बैठक भाकपा जिला कार्यालय में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वाम दलों के साझा आंदोलन के स्वरूप पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जिले के किसान-मजदूरों के समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा. 28 नवंबर को समाहर्ता के कार्यालय के समक्ष आंबेडकर स्थल पर किसानों के फसलों का लाभकारी मूल्य लागत से दो गुणा करने, कृषि यंत्रों, खाद-बीज दवा पर 75 प्रतिशत अनुदान, बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को चालू कराने, किसानों को 10 लाख का बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड पर दो प्रतिशत ब्याज तथा सभी तरह के कर्ज की माफी, रीगा चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाया 40 करोड़ रुपये का जल्द भुगतान, आगामी सीजन में गन्ना का मूल्य पांच सौ रुपये निर्धारित करने, किसान मजदूरों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त धरना देने का फैसला किया गया. बैठक में भाकपा के जिला सचिव जयप्रकाश राय, नवल किशोर राउत, सोने लाल साह, अतुल बिहारी मिश्रा, रामनेक ठाकुर, सीपीएम के सचिव मदन राय, वरीय अधिवक्ता राम पदार्थ मिश्रा, रामा शंकर प्रसाद, शिव कुमार, माले के सुरेश बैठा एवं उमाशंकर भगत समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें