10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हक के लिए करेंगे अनशन : रामनरेश

सोनबरसा : स्थानीय पुराने थाना परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक मुखिया देवल साह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि 14 दिसंबर को उच्च विद्यालय प्रांगण में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन होना है, जिसमें प्रकोष्ठ के रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कहा, सूबे […]

सोनबरसा : स्थानीय पुराने थाना परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक मुखिया देवल साह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि 14 दिसंबर को उच्च विद्यालय प्रांगण में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन होना है, जिसमें प्रकोष्ठ के रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कहा, सूबे की वर्तमान सरकार लड़खड़ा गयी है. चारों ओर भ्रष्टाचार व अनियमितता व्याप्त है.

गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा है. राशन-केरोसिन कूपन बंटवारा में अनियमितता बरती गयी है. वे जिला से राज्य स्तर तक के वरीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सुधार की बात कर चुके हैं. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जल्द अगर सुधार नहीं हुआ तो प्रखंड स्तर पर आमरण अनशन करेंगे. कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार घुम-घुम कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक हो जाने की बात कर रहे हैं, पर प्रखंड के दर्जनों ऐसे गांव है, जहां अब तक पोल व तार भी नहीं पहुंच पाया है. मौके पर सुरेश पटेल, छोटन कुमार शर्मा, रामबाबू सिंह, सूरज ठाकुर, अनूठा लाल दास, राम छबिला मुखिया, जय नारायण राय, देवेंद्र साह, रामवृक्ष दास व राजमंगल दास समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें