सीतामढ़ी : नगर के सुरसंड रोड स्थित एक बीज के गोदाम में शुक्रवार की शाम आग से अफरातफरी मच गयी. बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
गोदाम में आग की सूचना पर मेहसौल ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. फायर बिग्रेड के कर्मियों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दवा बीज केंद्र के मालिक अरुण कुमार की उक्त दुकान मेहसौल ओपी के नजदीक हीं है. आग से मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है.