13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ के चुनाव में घालमेल की तैयारी

सीतामढ़ी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के डुमरा अंचल में अध्यक्ष व सचिव का चुनाव आगामी 23 नवंबर को प्रस्तावित है. संघ के सदस्य सह मध्य विद्यालय बनचौरी के शिक्षक सत्यनारायण ने प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में घालमेल की तैयारी की जा रही है. बताया कि जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा […]

सीतामढ़ी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के डुमरा अंचल में अध्यक्ष व सचिव का चुनाव आगामी 23 नवंबर को प्रस्तावित है. संघ के सदस्य सह मध्य विद्यालय बनचौरी के शिक्षक सत्यनारायण ने प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में घालमेल की तैयारी की जा रही है. बताया कि जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में हीं अध्यक्ष व सचिव का चयन कर लिया गया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर मुनींद्र सिंह व सचिव पद पर दीनानाथ सिंह को नाम चयन किया गया है. जिसका इस प्रखंड के सदस्य शिक्षकों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया जिला कमेटी द्वारा अब तक मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है. संघ के कुछ पदाधिकारी के निजी स्वार्थ से लोकतंत्र का उल्लंघन हो रहा है. शिक्षकों से बड़े पैमाने पर चंदा की राशि उगाही की गयी हैं, लेकिन सूची में उनका नाम न देकर राशि गबन का नायाब तरीका निकाला गया है. एक शिक्षक ने बताया कि वे सचिव पद के उम्मीदवार हंै. उन्हें आज तक मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराया गया है. कहा जा रहा है कि सचिव का चयन कर लिया गया है. श्री राय का आरोप है कि जिस शिक्षक को प्रखंड सचिव बनाया गया है, वे वर्तमान में अराजपत्रित शिक्षक संघ के अंकेक्षक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें