फोटो नंबर- 12 बच्चो को खिलाती रसोइया, 13 बंद शौचालय दिखाती शिक्षिका बोखड़ा . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सतेर में बच्चो की संख्या में कमी आती जा रही है. यह हाल तब है जब सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने को ले सरकार गंभीर है एवं तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उक्त स्कूल में 210 बच्चे नामांकित हैं. शनिवार को मात्र 110 बच्चे मौजूद थे. बताया गया है कि एमडीएम की गुणवत्ता के चलते भी बच्चो की संख्या में कमी आती जा रही है. रसोइया रंजू देवी व नीलू देवी ने बताया कि हरा सब्जी युक्त खिचड़ी व चोखा बनाया जाना है, लेकिन प्रधान शिक्षक प्रवीण कुमार के निर्देश पर सिर्फ सादा खिचड़ी बनाया जा रहा है. कभी भी चोखा नहीं बनाया जाता है. 110 बच्चो के लिए 5 किलो चावल मिला हुआ है. — सुरसंड में शिक्षक प्रतिनियुक्त एक शिक्षिका ने बताया कि यहां चार शिक्षक व शिक्षिका पदस्थापित हैं, जिसमें से एक शिक्षक निरंजन कुमार सुरसंड प्रखंड में प्रतिनियुक्त हैं. स्कूल का जायजा लेने के दौरान पता चला कि प्रधान शिक्षक बीएलओ की बैठक में गये हुए हैं. शिक्षिका कुमारी संजु ने बताया कि शौचालय का हाल बुरा है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि शिक्षक, शिक्षिका व बच्चो को शौचालय के अभाव में कितनी परेशानी होती होगी. जांच व निरीक्षण में आने वाले हर अधिकारी को शौचालय ध्वस्त होने की जानकारी दी जाती है. किसी के स्तर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
BREAKING NEWS
बच्चो की संख्या में आ रही है कमी
फोटो नंबर- 12 बच्चो को खिलाती रसोइया, 13 बंद शौचालय दिखाती शिक्षिका बोखड़ा . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सतेर में बच्चो की संख्या में कमी आती जा रही है. यह हाल तब है जब सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने को ले सरकार गंभीर है एवं तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement