10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 ड्रम डीजल व केरोसिन जब्त, तीन धराये

सीतामढ़ी/रीगा : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रीगा थाना के मठवा गांव में छापेमारी कर 22 ड्रम डीजल व केरोसिन के साथ पिकअप वैन को जब्त किया है. पुलिस इस मामले में चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चालक राजेश […]

सीतामढ़ी/रीगा : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रीगा थाना के मठवा गांव में छापेमारी कर 22 ड्रम डीजल व केरोसिन के साथ पिकअप वैन को जब्त किया है.

पुलिस इस मामले में चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चालक राजेश कुमार मेला रोड का निवासी बताया जा रहा है.

इस संबंध में रीगा थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं ने बताया कि कारोबारी सहदेव सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह के घर छापेमारी की गयी. उसके दरवाजे से अवैध रुप से भंडारण कर रखा गया 14 ड्रम डीजल एवं केरोसिन जब्त किया गया. छापेमारी के क्रम में उसके दरवाजे पर एक पिकअप वैन(बीआर 06ए 7873) आकर रुका.

तलाशी के क्रम में उस पर लदा तीन ड्रम डीजल एवं तीन ड्रम केरोसिन जब्त किया गया. जब्त केरोसिन तथा डीजल 28 सौ लीटर के करीब बतायी जा रही है. रीगा सीओ सूर्यकांत प्रसाद के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

चालक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह रिलायंस कंपनी का आदमी है तथा उसके टावर को ईंधन पहुंचाने का काम करता है. पुलिस को केरोसिन और डीजल के मिलावट के भी सबूत मिले है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. छापेमारी में सीओ सूर्यकांत प्रसाद, रीगा थानाध्यक्ष, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, डुमरा थाना के अनि विवेक कुमार जायसवाल, रीगा थाना के सअनि अभिराम शर्मा पुलिस बल के साथ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें