10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएचएस की रैंकिंग में सुधार

* 17वें स्थान पर पहुंची सीतामढ़ी की रैंकिंगसीतामढ़ी : राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की होने वाली रैंकिंग में पूर्व में जिला काफी पिछड़ा रहता था, लेकिन हाल के महीनों से रैंकिंग में सुधार हुआ है. करीब-करीब हर मामले में बेहतर कार्य कर रैंकिंग अब 17वें स्थान पर पहुंचा है. कभी डीएचएस रैंकिंग में जिला […]

* 17वें स्थान पर पहुंची सीतामढ़ी की रैंकिंग
सीतामढ़ी : राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की होने वाली रैंकिंग में पूर्व में जिला काफी पिछड़ा रहता था, लेकिन हाल के महीनों से रैंकिंग में सुधार हुआ है. करीब-करीब हर मामले में बेहतर कार्य कर रैंकिंग अब 17वें स्थान पर पहुंचा है. कभी डीएचएस रैंकिंग में जिला 32वें स्थान पर था.

बताते चलें कि तत्कालीन डीएम डीएन पांडेय ने रैंकिंग में जिले के काफी पीछे रहने को गंभीरता से लिया था. उन्होंने सिविल सजर्न समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य कर रैंकिंग में सुधार लाने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा था.

श्री पांडेय के निर्देश पर सीएस डॉ आम प्रकाश पंजियार ने पहल की. उसके बाद से रैंकिंग में लगातार सुधार है. तत्कालीन डीएम अश्विनी दत्तात्रेय ठकरे व वर्तमान डीएम डॉ प्रतिमा ने भी इस मामले पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसी का नतीजा है कि जनवरी से सुधार जारी है. 2005 में डीएचएस के गठन के बाद यह पहली बार है कि जिला रैंकिंग में 17वें स्थान पर है.

जनवरी में 32वां स्थान था. फरवरी में 30वां व मार्च में 26वां तो अप्रैल में यह 17वें स्थान पर आ गया है. सीएस डॉ पंजियार बताते हैं कि उनका लक्ष्य टॉप पांच में आने का है. इसको लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का प्रयास किया जा रहा है.

* कैसे होती है रैंकिंग
बताया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में दिये जाने वाले अंकों के आधार पर डीएचएस की रैंकिंग तय होती है. कुल 100 में से 49. 1 अंक प्राप्त कर जिले ने 17वां स्थान प्राप्त किया है. तिरहुत प्रमंडल में मात्र मुजफ्फरपुर ही सीतामढ़ी से आगे है. वह 10वें स्थान पर है. शिवहर 34वें, पूर्वी चंपारण 32वें, वैशाली 24वें व पश्चिमी चंपारण 20वें स्थान पर है.

बताया गया है कि डीएचएस को सर्विस डिलेवरी में 15 में से 9.6, परिवार कल्याण में 10 में से 5.5 व पब्लिक हेल्थ में छह में से 2.5 अंक मिले हैं. बताया गया है कि सदर अस्पताल में भरती मरीजों की संख्या बढ़ने, संस्थागत प्रसव व सीजेरियन ऑपरेशन में बढ़ोतरी होने पर रैंकिंग में सुधार की गुंजाइश बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें