21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा का खेल के साथ पढ़ाई में भी दबदबा

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय स्तर पर हुई साइक्लिंग प्रतियोगिता में जिले को गौरवान्वित करने वाली पूजा ने इंटर कला की परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उसके उत्तीर्ण होने से खेल संघ के अलावा पूजा के पिता अधिवक्ता कुमार राम सकल […]

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय स्तर पर हुई साइक्लिंग प्रतियोगिता में जिले को गौरवान्वित करने वाली पूजा ने इंटर कला की परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उसके उत्तीर्ण होने से खेल संघ के अलावा पूजा के पिता अधिवक्ता कुमार राम सकल भी हर्षित हैं.

पूजा की सफलता पर प्रकाश डाले तो खेल के प्रति उसके जुनून को देख कर परीक्षा में उसका उत्तीर्ण होना एक बड़ी बात है. साइक्लिंग रेस में पूजा का नाम सबसे पहले वर्ष 2010 में उभर कर सामने आया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में पूजा को प्रथम स्थान आया. उसके बाद पूजा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वह लगातार सफलता की कहानी गढ़ती चली गयी.

गांव के पगडंडी पर साइक्लिंग का अभ्यास अपने पिता के सहयोग से करने के बाद पूजा ने 21 मार्च को राज्य स्तर पर पटना में सूर्या क्लिनिक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लायी. सफलता पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हाथ से पूजा को सम्मानित किया गया. उसके बाद से अब तक पूजा प्रमंडल, राज्य व नेशनल स्तर पर आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त करती आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें