13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटिया में डायवर्सन ध्वस्त, आवागमन ठप

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में नरकटिया गांव के समीप सोमवार की देर शाम डायवर्सन में ट्रक फंस जाने से आवागमन ठप हो गया है. भारी वाहनों के गुजरने से एक वर्ष पूर्व मरम्मत होकर तैयार डायवर्सन फिर ध्वस्त हो गया है. रविवार से रूक रूक हो रही बारिश के कारण डायवर्सन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो […]

सीतामढ़ीः सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में नरकटिया गांव के समीप सोमवार की देर शाम डायवर्सन में ट्रक फंस जाने से आवागमन ठप हो गया है. भारी वाहनों के गुजरने से एक वर्ष पूर्व मरम्मत होकर तैयार डायवर्सन फिर ध्वस्त हो गया है. रविवार से रूक रूक हो रही बारिश के कारण डायवर्सन काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण किसी समय उक्त रोड में आवागमन बाधित होने की आशंका बनी हुई थी.

डायवर्सन ध्वस्त होने तथा ट्रक के फंसे होने से दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. वहीं वैकल्पिक मार्ग होकर भारी वाहनों के आवागमन से कई पुराने पुल-पुलियों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है. सुप्पी प्रखंड के नरकटिया गांव में पुल निर्माण कार्य को लेकर उक्त डायवर्सन का निर्माण किया गया था. बताया जाता है कि पुल संवेदक की लापरवाही के कारण डायवर्सन सही तरीके से नहीं बन पाया, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

सीतामढ़ी एवं बैरगनिया से आने जाने वाली गाड़ियां नरहा बाजार से बौद्धी माता मंदिर होते मोहनी मंडल, ननकार टोला से छौरहिया हो कर मसाही, घरवारा होते ससौला की ओर मुड़ जा रही है. इससे वाहन चालकों को लंबी दूरियां तय करनी पड़ रही है. वहीं उक्त वैकल्पिक मार्ग पर कई पुल ध्वस्त होने के कगार पर है, जिससे वहां भी आवागमन किसी भी समय ठप होने की आशंका बन गयी है. सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने बताया कि छौरहिया पुल दशकों पुराना है. मरम्मत के अभाव में पुल जहां-तहां जजर्र हो चुका है. डायवर्सन ध्वस्त होने से गाड़ियां इसी मार्ग होकर आ जा रही है, जिससे पुल को गंभीर खतरा हो गया है. उक्त पुल के निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय सांसद रमा देवी का ध्यान दिलाया गया है, लेकिन समस्या जस की तस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें