सीतामढ़ीः आनंद बिहार- सीतामढ़ी के बीच चलने वाली 14006 अप लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन की लेट-लतीफी से यात्री परेशान हैं. एक दिन की बात नहीं, बल्कि उक्त ट्रेन का लेट से आना उनकी नियति बन गयी है. करीब-करीब हर दिन लेट आती है. वह भी कोई एक-दो घंटे नहीं बल्कि आठ से 10 घंटे विलंब से सीतामढ़ी स्टेशन पर आती है. यात्री अब तक यह नहीं समझ पाये हैं कि ठंडे के दिनों में कुहासे के चलते लेट आती थी, जबकि अब गरमी है तो फिर इतनी लेट क्यों आती है. इसका माकूल जवाब अधिकारी भी यात्रियों को नहीं दे पा रहे हैं. यात्रियों के समक्ष ‘मरता क्या न करता’ वाली स्थिति बनी हुई है.
धोखा देती है लिच्छवी
लिच्छवी को पकड़ने के लिए यात्री यहां स्टेशन पर उसका इंतजार करते रहते हैं. इसी बीच यह खबर मिलती है कि लेट के चलते यह ट्रेन बीच रास्ते से लौट गयी. यात्री निराश होकर अपने घर को लौट जाते हैं.
लिच्छवी की बिगड़ी चाल
आनंद बिहार (दिल्ली) से सीतामढ़ी स्टेशन पर उक्त ट्रेन को रात के 22:15 बजे पहुंचना है और रात में ही 23:55 बजे प्रस्थान करना है. शुरू में यह ट्रेन समय पर आती व जाती थी. बाद में धीरे-धीरे इसके चाल में बदलाव आने लगा. यानी कभी एक-दो घंटा विलंब से आने वाली यह ट्रेन अब आठ से 10 घंटे विलंब से आ रही है.
कब आयी और कब गयी
14 मई को 3:23 घंटे विलंब से यानी 1:40 बजे उक्त ट्रेन आयी. 2:20 बजे आनंद बिहार के लिए प्रस्थान हो गयी. इसी तरह 15 मई को 5:25 घंटे विलंब से आयी. 16 मई को उक्त ट्रेन 6:20 घंटे विलंब से पहुंची. 17 को 8:45 घंटे व 18 को 7:45 घंटे विलंब से आयी.