बोखड़ाः नानपुर थाना क्षेत्र के सतेर गांव में एक व्यक्ति के मोबाइल पर 50 हजार रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर उसके बच्चों का अपहरण अथवा हत्या करने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़ित राम ज्ञान राय ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें बुधनगरा गांव निवासी ब्रज किशोर सिंह के पुत्र दिवाकर सिंह को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में कहा है कि 18 मई को नौ बज कर 10 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 8809040962 पर मोबाइल नंबर 7631263398 से कॉल आया जिसमें उक्त रंगदारी की मांग की गयी थी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अवर निरीक्षक राकेश कुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी है.