सीतामढ़ीः नगर के मथुरा हाइ स्कूल रोड में प्रसाद एंड ब्रदर्स के मालिक विनोद प्रसाद से अपराधियों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस संबंध में विनोद प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में डुमरा से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बताया जाता है कि नगर के मथुरा हाइ स्कूल रोड में प्रसाद एंड ब्रदर्स के मालिक विनोद प्रसाद से अपराधियों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जेल में बंद कुख्यात केसरी नंदन ठाकुर उर्फ कारतूस ने 22 अप्रैल को मोबाइल नंबर 8002712047 से व्यवसायी के मोबाइल नंबर 9431286245 पर कॉल कर रंगदारी की उक्त रकम मांगी थी. उक्त धमकी मिलने के बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.
पुन: 26 अप्रैल को कॉल आया कि क्या सोचा है? व्यवसायी ने कहा कि कहां से दूंगा. 27 अप्रैल को पुन: कॉल कर उसने कहा कि जीना है तो कम से कम पांच लाख रुपये तो देना होगा, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा. व्यवसायी ने कहा कि एक बार में कहां से दूंगा. दो मई को केसरी ठाकुर का फिर कॉल आया कि पहला किस्त एक लाख रुपये मेरे आदमी को दे देना. स्थान उसी दिन बताऊंगा. दो मई को सुबह सवा सात बजे उसका कॉल आया कि उसके दो आदमी जेल गेट के सामने रहेंगे, एक लाख रुपये दे देना.
विनती के बाद 50 हजार रुपये देने की बात तय हुई. व्यवसायी ने डर कर अपने स्टाफ अविनाश साह के हाथों उक्त रुपये उसके आदमी के हाथ दे दिया. तीन मई को कॉल आया कि 50 हजार और रुपये उसी आदमी को दे देना. व्यवसायी ने रकम भेज दिया तथा डर कर पुलिस को सूचना नहीं दी. बाद में कई बार उक्त अपराधी का फोन आता रहा. 12 मई को मोबाइल पर ही गाली-गलौज की और कहा कि 19 मई तक रकम नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. एक लाख की रकम लेने के बावजूद 20 लाख रुपये और मांगा जाता रहा.