सीतामढ़ीः डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली-गोसाईपुर सरेह में शुक्रवार की रात अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद एक नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. हैवानियत की सारी हद पार करते हुए मृतका के हाथ को उसी की साड़ी से बांध दिया तथा साक्ष्य छिपाने के लिए आग लगा दी. आग से मृतका का चेहरा पूरी तरह जल गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
ग्रामीणों की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, अवर निरीक्षक विवेक कुमार जायसवाल, मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की. लाश के नजदीक जमीन पर जो शब्द उकेरा गया है उससे स्पष्ट है कि मृतका के कथित प्रेमी ने उसकी ऐसी हालत की है. जमीन पर लिखा था कि ‘प्यार में धोखा देने वाले की यही सजा होती है’. लाश के पास मृतका के गले का मंगलसूत्र पड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव की विभिन्न कोण से फोटोग्राफी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.
लाश मिलने से सनसनी
राम भरोसा साह के खेत में नवविवाहिता की लाश मिलने के बाद आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी. रिखौली गांव के राम श्रेष्ठ साह सुबह शौच के लिए सरेह में निकले थे, जहां उनकी नजर उस शव पर पड़ी. हल्ला करते वह गांव में खबर किया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची. गांव में इसको लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है. मृतका की उम्र तकरीबन 20 से 21 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. देखने से यह पता चलता है कि हाल-फिलहाल हीं उसकी शादी हुई है.
अपराधियों का अड्डा है रिखौली रोड
गोसाईपुर-रिखौली रोड पिछले कई वर्षो से अपराधियों का सुरक्षित अड्डा बन गया है. आये दिन वहां लूटपाट की घटनाएं होती है. ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते हीं रोड से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहता है. पुलिस की गश्ती नियमित नहीं होती है, जिससे अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पूर्व में अपराधियों ने हेम चंद्र ठाकुर की बाइक छीनी थी. ज्वेलरी व्यवसायी राजेश कुमार से एक लाख रुपये की लूट हुई थी. शातिर सरोज राय को इसी रोड में गोली मारी गयी थी.