14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय की मौत पर गरमाई सियासत

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान बुधवार को बथनाहा पश्चिमी गांव के टोले रामनगर में पुलिस की गोली से स्थानीय ग्रामीण विजय राय उर्फ खोभारी राय की मौत पर सियासत गरमा गयी है. राजद के अलावा यूपीए गंठबंधन के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया है. गांव के मध्य […]

सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान बुधवार को बथनाहा पश्चिमी गांव के टोले रामनगर में पुलिस की गोली से स्थानीय ग्रामीण विजय राय उर्फ खोभारी राय की मौत पर सियासत गरमा गयी है. राजद के अलावा यूपीए गंठबंधन के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया है. गांव के मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या-224 पर हुई फायरिंग से ग्रामीण की मौत की न्यायिक जांच करने की मांग उठी है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार एवं जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने दोषी पुलिसकर्मी और पदाधिकारी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन पर दफा 302 का मुकदमा चलाने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि मृतक खोभारी राय जो निर्दोष था, उसके परिजनों को दस लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. राजद नेताओं ने कहा है कि यूपीए गंठबंधन के पक्ष में आम जनता की गोलबंदी से जदयू बौखला गया है और भाजपा में बेचैनी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बाबू साह ने भी पुलिस गोली कांड की निंदा करते हुए इसे बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. राकांपा का प्रतिनिधिमंडल ने घटना का जायजा लेने के उपरांत मृतक की पत्नी मीना देवी, पुत्र रंजीत कुमार एवं पुत्री संगीता कुमारी से मिल कर सांत्वना दी.

जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि घटक दल के वोटर के साथ हिंसात्मक कार्रवाई भविष्य के लिए घातक है. उन्होंने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा देने, पुत्र को योग्यता आधारित सरकारी नौकरी दिलाने में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. कहा कि पुलिस द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में लाल बाबू ठाकुर, प्रमोद पासवान, मो सलाउद्दीन, मुकेश कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें