21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई साल में सभी गांवों में बिजली : नीतीश कुमार

सुरसंड, सीतामढ़ीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा रास्ता से भटक गयी. इसी कारण उससे गंठबंधन टूट गया. भाजपा ने एक ऐसे नेता को लाया, जिस पर करोड़ों अल्पसंख्यकों को भरोसा नहीं है. वे शनिवार को प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में जदयू प्रत्याशी अर्जुन राय के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे […]

सुरसंड, सीतामढ़ीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा रास्ता से भटक गयी. इसी कारण उससे गंठबंधन टूट गया. भाजपा ने एक ऐसे नेता को लाया, जिस पर करोड़ों अल्पसंख्यकों को भरोसा नहीं है. वे शनिवार को प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में जदयू प्रत्याशी अर्जुन राय के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे.

कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा, केंद्र की यूपीए सरकार में जमीन व आसमान में भी घोटाले हुए. इसमें स्पेक्ट्रम घोटाला व खाद्यान्न घोटाला भी शामिल है. महंगाई से देश की जनता ऊब चुकी है. उन्होंने कहा, सूबे के 20 हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति शुरू है. ढाई साल में शेष बचे गांवों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. श्री कुमार शनिवार को प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में जदयू प्रत्याशी अजरुन राय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

हमें है बिहार की चिंता

सीएम ने कहा, सूबे में कानून का राज हो व सब अमन से रहें. दलित, पिछड़ा, मुसलिम व सभी जाति-धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम किया, जिससे समाज में संतोष का वातावरण बना. सैनिक, टैंक व एटम बम से नहीं, बल्कि भाईचारे व एकजुटता से देश मजबूत होगा. कुछ लोगों को अपने परिवार की तो उन्हें बिहार की चिंता है.

लालू प्रसाद पर भी टिप्पणी

श्री कुमार ने कहा, लाठी में तेल पिलाने से नहीं, बल्कि कलम में स्याही भरने से समाज ज्ञानवान होता है. जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद अर्जुन राय ने अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार ठाकुर तो संचालन प्रो गौहर सिद्दिकी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें