पुपरी/नानपुर, सीतामढ़ीः सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे से देश बनेगा. विकास में सभी की समान भागीदारी है. 20 हजार गांवों में बिजली की आपूर्ति हो रही है. शेष गांवों में बिजली की आपूर्ति शीघ्र होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. श्री कुमार ने गुरुवार को नानपुर में व शुक्रवार को पुपरी में जदयू प्रत्याशी अजरुन राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.
सीएम ने कहा, किसी के भावना में आने की आवश्यकता नहीं है. कुछ लोग भावना भड़का कर माहौल खराब करने के फिराक में हैं. उन्होंने वोटरों से अपील की, वह विकास व काम की इज्जत करें. देश को नष्ट होने व बंटने से बचायें. सांप्रदायिक ताकतें मीडिया में विज्ञापन देकर लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि जनता सूबे में हुए विकास कार्यो को भूल जाये.
सीएम ने कहा, वे काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. लालू प्रसाद के 15 वर्षो के काम को तराजू के एक पलड़े पर रखें और दूसरे पलड़े में उनके आठ वर्षो के विकास कार्य को. अगर उनका (सीएम) पलड़ा भारी हो तो उन्हें वोट दें. सीएम ने कहा कि लोगों को चिंता सिर्फ अपने परिवार की है, जबकि उन्हें चिंता काम व विकास की है. लालू जी लालटेन बांट रहे हैं. अगर बिजली चाहिए तो तीर का बटन दबा कर लालटेन को फोड़ दीजिये.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कीचड़ मत बनने दें. कीचड़ बनेगा तभी कमल खिलेगा. अब बिहार में किसी पर कोई खतरा नहीं है. पहले शाम होते ही लोग अपने घरों में चले जाते थे. आज महिलाएं भी देर रात तक बाहर में सफर करती हैं. भाजपा ने शर्तो को तोड़ा तो उसे रिश्ता तोड़ लिया. भापजा एक ऐसे व्यक्ति को सामने लाना चाह रही थी, जिससे एक समुदाय भयभीत था. सभी समुदाय साथ रहेंगे तभी देश मजबूत होगा.