सीतामढ़ीः जिला पुलिस ने एक कांट्रेक्ट किलर समेत चार अपराधियों को धर दबोचा है. उनके पास से 7.65 बोर का एक देशी पिस्तौल, 10 चक्र गोली, तीन मोबाइल सेट व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार सिंह उर्फ हैप्पी सिंह, चंद्रभूषण कुमार उर्फ कुणाल सिंह, रमेश कुमार उर्फ बंठा व वीर बहादुर सिंह उर्फ भाइजी का नाम शामिल है.
शनिवार को समाहरणालय स्थिति अपने कार्यालय कक्ष में एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि 24 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली कि शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना अंतर्गत सहबाजपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधकर्मी अमित कुमार अपने तीन साथी चंद्रभूषण, रमेश व वीर बहादुर के साथ कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित लखनदेई पुल के पास मठ के नजदीक आगAेयास्त्र से लैस होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित है.
सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर, उसमें थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, सब इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल, मेहसौल व पुनौरा ओपी प्रभारी क्रमश : छोटन कुमार व ललन कुमार को शामिल किया गया. छापामारी कर चारों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को पूरी सफलता मिली. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधियों ने थुम्मा चौके व्यवसायी मुखदेव साह को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया था.
हालांकि मुखदेव की जान बच गयी है. मुखदेव पर हमला नागेंद्र साह नामक एक व्यक्ति ने कराया था. नागेंद्र ने हैप्पी को मुखदेव की हत्या के लिए 70 हजार की सुपारी दी थी. जिसमें बतौर अग्रिम 15 हजार रुपया दिया गया था. गोली लगने के बाद मुखदेव की जान बचने के बाद भी नागेंद्र से हैप्पी शेष राशि की मांग कर रहा था. जबकि मुखदेव की मौत नहीं होने के कारण नागेंद्र शेष राशि नहीं देना चाह रहा था.
यह स्पष्ट होने पर नागेंद्र की हत्या करने का भी हैप्पी ने फैसला कर लिया. श्री सिन्हा ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण नागेंद्र के हत्या की साजिश सफल नहीं हो सकी. उक्त अपराधियों पर सीतामढ़ी और शिवहर जिला के विभिन्न थाना में लूट, चोरी व डकैती का मामला दर्ज है. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.