14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढीः अगलगी में 69 घर जले, लाखों की क्षति

-सीतामढ़ी व शिवहर के कई जगहों पर आग का तांडव, लोग परेशान सीतामढ़ीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगी भीषण आग से 69 घर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.चोरौत प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति की क्षति पहुंची […]

-सीतामढ़ी व शिवहर के कई जगहों पर आग का तांडव, लोग परेशान

सीतामढ़ीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगी भीषण आग से 69 घर राख हो गये. घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.चोरौत प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति की क्षति पहुंची है. भंटावारी पंचायत के घुसकी टोल में राधे राय व श्याम राय के घर में बुधवार की रात आग लग गयी. चूल्हे की चिनगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है. घटना के दौरान राधे राय के घर के सभी सदस्य सो गये थे और वह पड़ोसी के दरवाजे पर सोया था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोसी गांव सपहां, बसोत्तरा व भंटावारी के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गये. तेजू राय व बगेश राय के पंपसेट के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

बताया गया है कि राधे राय का पुत्र बाहर में काम करता है. वह अपनी बहन की शादी के लिए घर पर नगद 20 हजार भेजा था. उक्त पैसे भी आग की भेंट चढ़ गये. जमीन का कागज व पासबुक भी जल गया. दोनों पीड़ितों व परिवार के अन्य सदस्यों के तन पर बचे कपड़े हीं है जो आग की भेंट नहीं चढ़ सके.

दूसरी घटना चोरौत उत्तरी पंचायत कें मोसीढ़ा गांव में हुई. अगलगी में राजीव पाठक का घर जल गया. इससे करीब 20 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति हुई. ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया और अन्य घरों को आग से बचा लिया गया. उक्त पंचायत के वार्ड नंबर-1 निवासी ललन मुखिया व साहेब मुखिया के घर में आग लगने से मवेशी झुलस गया घटना की पुष्टि प्रखंड प्रमुख संजय कुमार ठाकुर व कमल किशोर पाठक ने की है.

सुरसंड . प्रखंड के भिट्ठा गांव के वार्ड संख्या-पांच में गुरुवार की सुबह अगलगी की एक घटना में फूस का घर राख हो गया. आग से घर में रखा जलावन समेत करीब 15 हजार की संपत्ति राख हो गयी. रून्नीसैदपुर. मधौल गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के घर में आग लगने से करीब दो लाख की संपत्ति की क्षति पहुंची है. सीओ समीर कुमार ने बताया कि पीड़ित को नगद 4200 रुपये व पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है. पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार की रात्रि व गुरुवार को आग लगने से चार लोगों का घर समेत हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. विद्युत करंट से उत्पन्न आग से पुपरी पंचायत के वार्ड संख्या एक मुशहरी टोला निवासी राम बाबू साह व लक्ष्मण साह के घर जल कर नष्ट हो गया. इधर, सूर्यपट्टी गांव में गुरुवार को लाल बिहारी राय व हीरा राय के घर आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है.

रीगा. प्रखंड के संग्रामफंदह गांव के चमर टोली में गुरुवार की दोपहर आग से महादलित परिवार का नौ घर राख हो गया. आग से संपत्ति के बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना है. बताया जाता है कि पप्पू राम के घर से निकली आग की लपटे देखते हीं देखते अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर सीओ सूर्यकांत प्रसाद, थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं मौके पर पहुंच कर छानबीन किया. सीओ ने प्रभावित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

मेजरगंज. प्रखंड के हलीमपुर गांव में गुरुवार की शाम आग से सीताराम पासवान का फूस का घर जल गया, घटना की सूचना पर बीडीओ हृदय नारायण राम, सीओ दिनेश कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें