सीतामढ़ीः लोकसभा चुनाव के दौरान भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा का इस्तेमाल तस्कर, हवाला व्यापारी, आइएसआइ एजेंट व जाली नोटों के धंधेबाज कर सकते हैं. खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम का नेपाल स्थित एक सहयोगी लोकसभा चुनाव के दौरान भारत-नेपाल सीमा के रास्ते भारत में जाली नोटों की खेप भेज सकता है.
विशेष शाखा के एसपी ने इस संबंध में नेपाल की सीमा से सटे सूबे के छह जिलों के डीएम व एसपी को पत्र भेज सतर्कता का निर्देश दिया है. इस कार्य में दाउद के सहयोगी हसन अंसारी को अररिया के एक जनप्रतिनिधि का सहयोग प्राप्त होने की सूचना है.
नेपाल में उद्योगपति है दाऊद का साथी
नेपाल के विराट नगर के वार्ड नंबर-22 रानी बाजार, मोरंग का रहने वाला हसन अंसारी चमड़ा उद्योगपति है. वह मोस्ट वांटेड दाउद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है. हसन नेपाल मुसलिम समाज सेवा संघ का अध्यक्ष भी है. वह आइएसआइ के भारत विरोधी अभियान का स्लिपर एजेंट है. विशेष शाखा के एसपी ने पत्र में कहा है कि हसन अंसारी भारत-नेपाल सीमा पर भारत विरोधी पाकिस्तानी एजेंटों को आने-जाने की व्यवस्था व सुविधा उपलब्ध कराता है. ये भारत-नेपाल सीमा से लोकसभा चुनाव में भारत में जाली नोट भेज सकते हैं. इस कार्य में हसन अंसारी को अररिया के एक जनप्रतिनिधि का सहयोग प्राप्त होने की सूचना है.
निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश
विशेष शाखा के एसपी ने इसकी सूचना सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, अररिया व किशनगंज के डीएम व एसपी को दी है. इस संबंध में सहरसा, दरभंगा, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर के डीआइजी एवं मुजफ्फरपुर व दरभंगा के आइजी को भी अवगत कराया गया है. विशेष शाखा ने सभी डीएम व एसपी को प्रशासनिक सतर्कता, सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.