सीतामढ़ीः किसान कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में मंगलवार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक प्राचार्य कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पठन-पाठन पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि सत्र-2013-15 में इंटरमीडियट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के सभी संकायों में नामांकित छात्र-छात्रओं की 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 15 अप्रैल से सुबह10 बजे से कॉलेज में प्रारंभ होगी.
बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार लाल दास, प्रो राम एकबाल सिंह, प्रो दिनेश राम, प्रो एजाज अहमद, प्रो शीतल राय, प्रो गजेंद्र सिंह, प्रो प्रह्वाद चौधरी, प्रो वीर कुंवर सिंह, प्रो दिलीप कुमार सिन्हा, प्रो रामनाथ प्रसाद, प्रो संगीता कुमारी, प्रो परमेश्वर राम, प्रो मिसरी लाल सिंह, प्रो रामकृपाल सिंह, प्रो संदीप कुमार, प्रो संजीव कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, कमलेश किशोर सिंह, अनिता कुमारी, रामचंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, शंकर ठाकुर, राजदेव सिंह, श्याम सिंह शामिल थे.