सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के गड़हिया टोला वार्ड 2 में उमेश प्रसाद के किराये के मकान में रह रहे मो तमन्ना के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गड़हिया टोल में हीं प्रमोद पासवान के घर छापेमारी कर चोरी गयी सामग्री बरामद कर ली है, वहीं उसके पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपक राज को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने इसी मुहल्ले के हरिशंकर पासवान के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डुमरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया की मो तमन्ना दो सितंबर को बकरीद पर्व में भाग लेने के लिए सपरिवार बहन के घर चला गया था. छह सितंबर को जब वह घर लौटा तो मेन गेट के साथ ही सभी कमरे के ताले टूटे थे. वहीं घर से होम थियेटर, कपड़ा, एलइडी, बर्तन व 23000 रूपये गायब थे. घटना की बाबत मो तमन्ना द्वारा बुघवार को डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके आलोक में पुलिस ने दीपक के घर छापेमारी कर चोरी गयी सामग्री बरामद कर ली है.