सीतामढ़ी : जिले में रून्नीसैदपुर में अब भी बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. रून्नीसैदपुर के खड़का व इब्राहिमपुर में बागमती नदी के कटाव के कारण कमलेश पासवान व नवल किशोर पासवान समेत दर्जनों लोगों के घर व खेत नदी की धार में विलीन हो गये हैं, जबकि खड़का, भादा टोला, माधोपुर चौधरी
Advertisement
रून्नीसैदपुर में कटाव से दर्जनों घर पानी में डूबे, सोनबरसा में एक की मौत
सीतामढ़ी : जिले में रून्नीसैदपुर में अब भी बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. रून्नीसैदपुर के खड़का व इब्राहिमपुर में बागमती नदी के कटाव के कारण कमलेश पासवान व नवल किशोर पासवान समेत दर्जनों लोगों के घर व खेत नदी की धार में विलीन हो गये हैं, जबकि खड़का, भादा टोला, माधोपुर चौधरी रून्नीसैदपुर […]
रून्नीसैदपुर में कटाव
, रैन विष्णु, रैन शंकर, शिवनगर,सोनपूरवा, इब्राहिमपुर, नया वास, अथरी, महिमापुर, बसतपुर, रक्सिया, मानपुर जौआ,मझौली उर्फ भनुडीह, भादाडीह, चक दोनई व रून्नीसैदपुर उत्तरी समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी बरकरार है. दहशतजदा लोग बांध व हाइवे पर पनाह लिए हुए हैं. इसी बीच सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र के हनुमान चौक पुलिया के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से रमनगरा निवासी पंचलाल पासवान के 22 वर्षीय पुत्र सुशील पासवान की मौत हो गयी,
जबकि नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बतरा लोहार टोला स्थित मौराहा नदी में मंगलवार को एक अज्ञात शव को बहते हुए देख सनसनी फैल गयी. लोगों द्वारा शव को निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन शव बह गया. इधर, भादाडीह के अलावा बैरगनिया के तकिया गांव में टूटे तटबंध की मरम्मत का काम जारी है. वहीं बाढ़ राहत को लेकर पचटकी यदु पंचायत के लोगों ने बैरगनिया में सड़क जाम कर बवाल किया. इधर, प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार तक कुल 80 हजार पीड़ितों के बैंक खाते में छह-छह हजार रुपये की दर से क्षतिपूर्ति की राशि भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement