सीतामढ़ी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र समेत इलाके में जारी बारिश के बाद बागमती नदी में उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के तमाम स्थानों पर जहां बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के भादाडीह में बागमती नदी का बांध टूटने के बाद रून्नीसैदपुर में बाढ़ की तबाही सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. चोरौत, परिहार व पुपरी में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी है.
एक ओर जहां कुछ इलाकों से पानी उतर रहा है, वहीं दूसरी ओर नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. रून्नीसैदपुर के खड़का, भादा टोला, माधोपुर चौधरी, रैन विष्णु, रैन शंकर, शिवनगर,सोनपूरवा, इब्राहिमपुर, नया वास, अथरी, महिमापुर, बसतपुर, रक्सिया, मानपुर जौआ,मझौली उर्फ भनुडीह, भादाडीह, चक दोनई व रून्नीसैदपुर उत्तरी समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी बरकरार है. दहशतजदा लोग एक बार फिर बांध व हाइवे पर पनाह लिए हुए है.
उधर, भादाडीह के अलावा बैरगनिया के तकिया गांव में टूटे तटबंध के मरम्मत का काम जारी है. इसी बीच चोरौत प्रखंड के बररी बेहटा पंचायत के वार्ड 11 में स्थानीय निवासी राज कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी है. इधर, बागमती में उफान के चलते रून्नीसैदपुर के अलावा बेलसंड, बैरगनिया व सुप्पी में भी बाढ़ का दोबारा खतरा उत्पन्न हो गया है. ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 23 वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा. वहीं बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा. हालांकि प्रशासनिक रोक के बावजूद फुलवरिया घाट पर अवैध रूप से नावों का परिचालन जारी है. इधर, राहत को लेकर मेजरगंज
रून्नीसैदपुर में बाढ़ रून्नीसैदपुर में बाढ़
व चोरौत में प्रखंड कार्यालय के समक्ष बाढ़ पीड़ितों ने जहां जम कर हंगामा किया. वहीं सीतामढ़ी शहर स्थित अंचल कार्यालय के समक्ष भाकपाइयों ने प्रदर्शन किया. सोमवार को भी प्रशासनिक स्तर पर अब राहत वितरण व निर्माण कार्य जारी रहा.बाढ़ के इधर, इलाके में बाढ़ का असर कम हुआ है, लेकिन जहां तहां जमे पानी अब भी मौत की वजह बन रहा है. इस क्रम में सोमवार को चोरौत प्रखंड की बररी बेहटा पंचायत के वार्ड में स्थानीय निवासी राज कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, परिहार प्रखंड के नोनाही निवासी दीप लाल सिंह की पांच वर्षीया पुत्री अंकिता कुमारी व पुपरी थाने के बलसा निवासी राज कुमार साह के पुत्र रौशन कुमार समेत तीन की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी.