14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से रून्नीसैदपुर में स्थिति गंभीर, बारिश ने बढ़ायी परेशानी

रून्नीसैदपुर व बैरगनिया में हाइवे व बांध पर जिंदगी सीतामढ़ी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र समेत इलाके में जारी बारिश के बाद बागमती नदी में आयी उफान थमने का नाम नहीं ले रहीं है. जिले के तमाम स्थानों पर जहां बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं अधवारा समूह की […]

रून्नीसैदपुर व बैरगनिया में हाइवे व बांध पर जिंदगी
सीतामढ़ी : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र समेत इलाके में जारी बारिश के बाद बागमती नदी में आयी उफान थमने का नाम नहीं ले रहीं है. जिले के तमाम स्थानों पर जहां बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है.
शुक्रवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के भादाडीह में बागमती नदी का बांध टूटने के बाद रून्नीसैदपुर में फिर तबाही का दौर शुरू हो गया है. रून्नीसैदपुर का पूरा इलाका इलाका जलमग्न हो गया है. खड़का, भादा टोला, माधोपुर चौधरी, रैन विष्णु, रैन शंकर, शिवनगर,सोनपूरवा, इब्राहिमपुर, नया वास, अथरी, महिमापुर, बसतपुर, रक्सिया, मानपुर जौआ,मझौली उर्फ भनुडीह, भादाडीह, चक दोनई व रून्नीसैदपुर उत्तरी समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं बाढ़ का पानी लगातार नये इलाकों में फैल रहा है. इससे लोगों में दहशत है.
दहशतजदा लोग एक बार फिर बांध व हाइवे पर पनाह लिए हुए है. इसी बीच इलाके में जारी तेज बारिश ने पीड़ितों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार जारी बारिश के चलते विस्थापित जिंदगी जी रहे पीड़ितों के लिए सिर छिपाना भी मुश्किल हो रहा है. उधर, भादाडीह में टूटे तटबंध के मरम्मत का काम जारी है. हालांकि पानी के तेज बहाव के चलते मरम्मत कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
इधर, बागमती में उफान के चलते रून्नीसैदपुर के अलावा बेलसंड, बैरगनिया व सुप्पी में भी बाढ़ का दोबारा खतरा उत्पन्न हो गया है. ढेंग में रेलवे ट्रैक के बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण लगातार 22 वें दिन भी ढेंग-रक्सौल के बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा. वहीं बैरगनिया का पूर्वी चंपारण जिले से सड़क संपर्क भी भंग रहा. प्रशासनिक स्तर पर अब राहत वितरण का काम जारी है.
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
समस्तीपुर. रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 15 दिनों के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हो गया है. रविवार दोपहर बाद समस्तीपुर रेलमंडल की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया. डीआरएम आरके जैन ने बताया कि गंडक रेल पुल व हायाघाट थलवारा के बीच रेल
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड
पुल पर नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से थोड़ा ऊपर है. इसे लेकर दोनों ही रेल पुल पर कॉशन देकर रेल परिचालन शुरू किया
गया है.
पुल पर फिलहाल 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलायी जायेंगी. नदी का जल स्तर सामान्य होने पर धीरे धीरे पुल पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी जायेगी. इससे पूर्व समस्तीपुर मुक्तापुर रेलखंड पर परिचालन के लिए शनिवार को फिट मेमो दिया गया था. इसके बाद रविवार सुबह से समस्तीपुर मुक्तापुर खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था.
फिलहाल समस्तीपुर से हायाघाट के लिए दो जोड़ी ट्रेनें चलायी जाने की घोषणा की गयी है. पहली ट्रेन सुबह आठ बजे व दूसरी शाम 6.30 बजे स्थानीय जंकशन से हायाघाट के लिए चलेगी. हायाघाट पहुंचने के बाद पुन: यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए लौट जायेगी.
बता दें कि 23 अगस्त की रात गंडक रेल पुल पर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण समस्तीपुर मुक्तापुर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था, जबकि 19 अगस्त से हायाघाट थलवारा के बीच रेल पुल पर नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन अभी तक बाधित था.
इस कारण सभी प्रमुख ट्रेनों की मार्ग परिवर्तित कर वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर परिचालन किया जा रहा था. कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व कुछ रद्द चल रही थी. डीआरएम ने बताया कि बाढ़ के कारण ट्रेनों की रैक विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई है. सभी रैक को लाइन अप किया जा रहा है.
समस्तीपुर दरभंगा खंड पर ट्रेनों को धीरे-धीरे रिस्टोर किया जायेगा. इस कारण पैसेंजर ट्रेन चलने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. रेलखंड के चालू होने पर पहले एक मालगाड़ी का परिचालन किया गया. रविवार से 12562 नयी दिल्ली से जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, 12561 जयनर से नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड से होने लगा है.
वहीं सोमवार से 19165 अहमदाबाद से दरभंगा साबरमती व 14674 अमृतसर से जयनगर शहीद का परिचालन इस रेलखंड से होने की घोषणा हुई है. 15 दिनों तक परिचालन नहीं होने से समस्तीपुर मंडल के आय में करीब 15 करोड़ रुपये की कमी हुई.
निजी स्कूल के संचालक से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें