17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्पी में दवा व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सुप्पी ओपी के बरहरवा बजार स्थित दवा व्यवसायी विजय कुमार बजाज से अपराधियों पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं दिये जाने से नाराज बदमाशों ने बरहरवा बाजार स्थित दवा दुकान में घुस कर व्यवसायी पर हमला कर दिया. गाली-गलौज व मारपीट करते हुए दुकान के काउंटर से […]

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सुप्पी ओपी के बरहरवा बजार स्थित दवा व्यवसायी विजय कुमार बजाज से अपराधियों पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं दिये जाने से नाराज बदमाशों ने बरहरवा बाजार स्थित दवा दुकान में घुस कर व्यवसायी पर हमला कर दिया. गाली-गलौज व मारपीट करते हुए दुकान के काउंटर से 65 हजार रुपये लूट लिये. इतना ही नहीं, जाते वक्त अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी. घटना की बाबत व्यवसायी व उनके परिजन दहशत में हैं.

मामले में पीड़ित व्यवसायी ने बुधवार को सुप्पी ओपी में मामला दर्ज कराया है. इसमें बरहरवा निवासी राम अयोध्या सिंह के पुत्र सुनील सिंह, बरहरवा टोला निवासी मौजे महतो के पुत्र कृष्ण कुमार महतो व शिवदानी पासवान के पुत्र छोटे पासवान के अलावा तीन अज्ञात को आरोपित किया है.

पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि पूर्व में उनकी दवा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 17 अगस्त को दुकान पर आरोपियों ने फायरिंग भी की थी. इसमें व्यवसायी बाल-बाल बच गये थे, लेकिन ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को सुलझा लिया.
सुप्पी में दवा व्यवसायी
मामला सुलझने के कारण व्यवसायी ने पुलिस को सूचना नहीं दी. हालांकि, इसके बाद से आरोपित उससे रंगदारी की मांग करते रहे. इस क्रम में 28 अगस्त की शाम पिस्टल व तलवार लेकर पहुंचे अारोपितों ने दवा दुकान में घुस कर व्यवसायी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. वहीं, बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये नहीं पहुंचाये जाने पर आक्रोश जताया. कनपट्टी पर पिस्टल सटा दुकान में घुस कर 65 हजार रुपये लूट बदमाश भाग निकले. भागने के दौरान बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को हत्या की धमकी भी दी. प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
रंगदारी की रकम नहीं देने से नाराज अपराधियों ने दुकान
में घुस कर किया हमला
दवा व्यवसायी की पिटाई कर
65 हजार रुपये लूटे
थाने में छह के खिलाफ प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें