सुरसंड : सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नवाही गांव में सांढ़ व भैंसा के बीच हुई सीधी लड़ाई में फूलचंद राम की मौत से परिवार के समक्ष कई परेशानियां खड़ी हो गयी है. मृतक की विधवा रामसुन्दर देवी पर पूरे परिवार की जिम्मेवारी आ गयी है.
Advertisement
फूलचंद की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
सुरसंड : सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के नवाही गांव में सांढ़ व भैंसा के बीच हुई सीधी लड़ाई में फूलचंद राम की मौत से परिवार के समक्ष कई परेशानियां खड़ी हो गयी है. मृतक की विधवा रामसुन्दर देवी पर पूरे परिवार की जिम्मेवारी आ गयी है. मृतक दो पुत्र का पिता था. बड़े […]
मृतक दो पुत्र का पिता था. बड़े पुत्र गणेश राम की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. गणेश सुरसंड प्रखंड में विकास मित्र के पद पर कार्यरत था. गणेश को दो पुत्र व एक पुत्री है.
तीनों बच्चे अभी नाबालिग हैं, जबकि छोटा पुत्र नरेश राम राज मिस्त्री का कार्य करता है व परिवार से वह अलग रहता है. बड़े पुत्र गणेश की मृत्यु के बाद उसके परिवार के परवरिश की जिम्मेदारी मृतक के उपर ही था. मृतक स्व.राम बटाइदारी खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे जो अब उनके विधवा से संभव नहीं है. गणेश के बच्चों की पढ़ाई पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. फिलवक्त फूलचंद की मौत से पूरे परिवार किंकर्तव्य विमूढ़ है. यहां बता दें कि सोमवार की शाम सांढ़ व भैंसा की हुई लड़ाई में भैंसा को हार मानकर भागना पड़ा था. भागने के दौरान भैंसा ने फूलचंद को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए विक्रम साह के पुत्र का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है जबकि नथुनी मंडल की पुत्रवधू का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.
दारोगा को सांप ने काटा
पुपरी : स्थानीय थाना में पदस्थापित दारोगा सदानंद यादव सोमवार की शाम सर्पदंश से आक्रांत हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया.
बाइक की ठोकर से जख्मी: पुपरी. स्थानीय अंकित कुमार मंगलवार को बाइक की ठोकर से जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया.
पानी बहाने को लेकर मारपीट, प्राथमिकी : सुरसंड : चापाकल का पानी बहाने को लेकर उपजे विवाद में थाना क्षेत्र के विररख गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर नरेश कुमार मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पड़ोस के ही लट्टू मंडल, लट्टू मंडल की पत्नी, वेचन मंडल, ननटून मंडल, चुन्नू मंडल, अजीत मंडल, वीरू मंडल, मिंटू मंडल, गुड्डू मंडल व माला मंडल को आरोपित किया है.
मारपीट में दोनों ओर से प्राथमिकी
सुरसंड : पुरानी रंजिश को लेकर थाना क्षेत्र के अमाना गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बसमतिया देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सिकिलिया देवी, विश्वनाथ राय, रामकैलाश राय व नीरस राय को नामजद किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के विश्वनाथ राय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बसमतिया देवी, भरोसी मुखिया, विनय मुखिया, विजय मुखिया, अनीता देवी व रीना देवी को नामजद किया गया है.
प्रताड़ना मामले का अारोपी गिरफ्तार, गया जेल : सुरसंड. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर दारोगा जेके सिंह ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अमाना गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार संजय राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के आरोपी को दारोगा करीमन यादव ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के विररख गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रजाउल नदाफ उर्फ मो रजाउल्लाह नदाफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सीतामढ़ी >>वार्ड सदस्य संघ की बैठक 31 को
जिला वार्ड सदस्य पंच संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव के निर्देश पर 31 अगस्त को दिन के 11 बजे नगर के कर्पूरी आश्रम में जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में जिले में आयी प्रलयकारी बाढ़ से उत्पन्न स्थिति एवं राहत व बचाव पर अब तक के ताजा स्थिति की समीक्षा की जायेगी. उक्त जानकारी संघ के सचिव मनोज साह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
जअपा की ओर से बाढ़ राहत शिविर:सीतामढ़ी. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से जिले के बाढ़ प्रभावित रून्नीसैदपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पांच राहत शिविर चलाया जा रहा है. इसमें खड़का, रक्सिया, भदही टोला, टॉल प्लाजा समेत अन्य जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ितों की मदद की जा रही है.
पार्टी के जिलाध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक ने मंगलवार को बताया कि पार्टी सूबे बिहार के लगभग एक करोड़ 82 लाख बाढ़ पीड़ितों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ितों तक भोजन पहुंचाने में तटबंधों पर रात बीता रहे हैं. शिविर में जिलाध्यक्ष के अलावा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप खिरहर, अवध यादव, रजनीश यादव, मायाशंकर यादव समेत अन्य कई लोग सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement