सीतामढ़ी/बैरगनिया : जिले में बाढ़ के बाद अब महामारी फैलने लगा है. बाढ़ के चलते बेलसंड व बैरगनिया में डायरिया का कहर तेज हो गया है. चार दिन पूर्व बेलसंड में डायरिया से एक बच्चे की मौत हुई थी, वहीं दर्जन भर लोग बीमार हो गए थे. हालांकि चिकित्सकों की सक्रियता से स्थिति में सुधार आया है. वहीं अब बैरगनिया के इलाके में डायरिया का कहर तेज हो गया है.
शनिवार को बैरगनिया में बाढ़ के चलते फैले डायरिया से नंदवारा पंचायत के आदमवान पुनर्वास निवासी नागेश्वर पंडित की गर्भवती पत्नी 40 वर्षीय सीता देवी व मसहा नरोत्तम पंचायत के मुसहर टोला वार्ड 2 निवासी जगदेव मांझी की 50 वर्षीय पत्नी राजपति देवी की मौत हो गयी. बताया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के कारण जहां चापाकल पानी में डूब गए थे, वहीं चापाकल का पानी अब प्रदूषित हो गया है. इसके चलते इलाके में लगातार महामारी फैल रहा है.
नंदवारा पंचायत के आदमवान पुनर्वास निवासी नागेश्वर पंडित की पत्नी सीता देवी गर्भवती थी. अचानक डायरिया के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं मसहा नरोत्तम मुसहर टोला वार्ड 2 निवासी जगदेव मांझी की 50 वर्षीया पत्नी राजपति देवी की भी मौत डायरिया से हो गयी है. एक साथ दो महिलाओं की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.