बिहार बाढ़ : सीतामढ़ी जिले में स्थिति गंभीर, छह लोगों की मौत

सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ से रून्नीसैदपुर व बैरगनिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शनिवार को डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी है.मृतकों में बथनाहा थाने के कमलदह ब्रह्मपुरी निवासी जोहरा खातून व सोनबरसा प्रखंड के एजाज मिकरानी शामिल हैं. इसके अलावा आरक्षी केंद्र स्थित तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 7:35 AM
सीतामढ़ी : जिले में बाढ़ से रून्नीसैदपुर व बैरगनिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शनिवार को डूबने से छह लोगों की मौत हो गयी है.मृतकों में बथनाहा थाने के कमलदह ब्रह्मपुरी निवासी जोहरा खातून व सोनबरसा प्रखंड के एजाज मिकरानी शामिल हैं. इसके अलावा आरक्षी केंद्र स्थित तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है. वहीं बैरगनिया में डायरिया से सीता देवी व मसहा नरोत्तम पंचायत की राजपति देवी की मौत हो गयी है. रीगा में घर गिरने से दब कर कुशमारी गांव निवासी रामनंदन साह की साह (45) की मौत हो गयी है.