7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूमों की मौत से परिजनों में मातम

सीतामढ़ी/मेजरगंज/रीगा : जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को दो मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें मृतकों में सीतामढ़ी नगर थाना के मधुबनी गांव निवासी स्व कैसर अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र कैफ रेजा, डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी किसान महादेव महतो (45 वर्ष), रीगा थाना के […]

सीतामढ़ी/मेजरगंज/रीगा : जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार को दो मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें मृतकों में सीतामढ़ी नगर थाना के मधुबनी गांव निवासी स्व कैसर अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र कैफ रेजा, डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी किसान महादेव महतो (45 वर्ष), रीगा थाना के पकड़ी गांव निवासी चुल्हाई साह के पुत्र धीरज कुमार (18 वर्ष) व बाजपट्टी थाना के आदित्यपुर निवासी राकेश महतो की तीन वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी शामिल है.

डुमरा थाना के मदनपुर गांव में खेत में खाद डालने गये किसान महादेव महतो बह गये. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के साथ मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, बाजपट्टी थाना के आदित्यपुर गांव में खेलने के दौरान राकेश महतो की तीन वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी बह गयी. स्थानीय लोगों ने शव बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. उधर, मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा हसनपुर गांव में सोमवार की सुबह एक 12 वर्षीय मासूम की मौत बागमती पुरानी धार में डूब कर हो गयी. मृतक की पहचान नगर थाना के मधुबनी गांव निवासी स्वर्गीय कैसर अंसारी के पुत्र कैफ रेजा रज्जा के रूप में की गयी है. वह अपने बुआ के घर हसनपुर में ही रहता था.
बताया गया है कि कैफ रेजा गांव के हीं अनवर अंसारी के पुत्र तौफीक व मदिक अंसारी के पुत्र वसीम के साथ नदी के किनारे टहल रहा था. जहां तौफीक की पैर फिसल गयी और वह पानी में लुढ़क गया. साथ हीं वह डूबने लगा. वसीम व कैफ तौफिक को डूबने से बचा लिया. लेकिन इस दौरान कैफ गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कैफ के शव को पानी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, रीगा थाना के महेसिया पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पकड़ी निवासी चुल्हाई साह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया है कि स्नान करने के दौरान यह हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें