सीतामढीः छात्र लोजपा की बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय, राजोपट्टी में जिलाध्यक्ष रजनीश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने गंठबंधन के सीतामढी लोकसभा प्रत्याशी राम कुमार कुशवाहा पर आरोप लगाया. बैठक में कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ता की अनदेखी कर अपने पारिवारिक रिश्तेदारी को महत्व दिया है.
कहा कि श्री कुशवाहा यह भूल गये कि वह आज जो भी है, कार्यकर्ताओं की देन है. श्री यादव ने यहां तक कहा कि राम कुमार कुशवाहा जदयू के प्रत्याशी अजरुन राय के खास व्यक्ति हैं, जो चंद दिनों पहले जदयू में थे. उपाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि राम कुमार कुशवाहा को वोट करना अप्रत्यक्ष तौर पर जदयू प्रत्याशी अजरुन राय को वोट करना है. छात्र नेताओं ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपने रिश्तेदारी को भूल कर ईमानदार कार्यकर्ता को टिकट नहीं देते हैं तो छात्र लोजपा वर्तमान घोषित प्रत्याशी का विरोध करेगा. उक्त प्रत्याशी के कारण भाजपा-लोजपा को भी काफी नुकसान होगा.
नेताओं ने कहा कि रालोसपा को अगर कोई मजबूर नहीं है तो यह सीट लोजपा को दे देना चाहिए था. बैठक में एहतेशामुल हक, पप्पू पासवान, श्याम कुमार कुशवाहा, प्रशांत कुमार यादव, कन्हाई यादव, बैद्यनाथ पासवान, अवधेश पासवान, कामेश्वर कुशवाहा, शशि भूषण कुशवाहा, रवि कुशवाहा, प्रदीप पासवान, राकेश सिंह, विपिन सिंह, उपेंद्र यादव, राजकुमार, सुजीत पासवान, दीपक कुमार उपस्थित थे.
जनसंपर्क अभियान
मेजरगंज. राजग गंठबंधन के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को भाजपा के प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुई. रालोसपा के प्रत्याशी राम कुमार शर्मा ने रालोसपा को वोट देने की अपील की. बाद में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर विधायक दिनकर राम, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, वीरेंद्र झा, भागवत शरण सिंह, राम स्वार्थ मौजूद थे.