घटना. रून्नीसैदुपर के मोरसंड में वारदात
Advertisement
अधेड़ की हत्या कर फेंका शव, सनसनी
घटना. रून्नीसैदुपर के मोरसंड में वारदात रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड बाजार स्थित लखनदेई पुल के पास शनिवार की दोपहर एक अधेड़ का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान दरभंगा जिला […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मोरसंड बाजार स्थित लखनदेई पुल के पास शनिवार की दोपहर एक अधेड़ का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के जाले निवासी स्व झिंगुर राम के पुत्र रामईश्वर राम उर्फ राकेश राम के रूप में की गयी है. घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. स्थानीय लोग हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे है. हालांकि थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया है कि मामले की जांच जारी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. बताया गया हैं कि राकेश राम की पुत्री वीणा देवी की शादी रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के वसतपुर निवासी जयराम के साथ हुई है.
शनिवार को राकेश राम जाले से अपनी पुत्री वीणा देवी को उसके ससुराल वसतपुर पहुंचाने आया था. पुत्री को वसतपुर पहुंचा कर वह अपने घर जाले जाने के लिए शनिवार को दोपहर बस पकड़ने रून्नीसैदपुर आया. इसी बीच मोरसंड बाजार में उसकी लाश बरामद हुई. सूचना के बाद पुत्री वीणा देवी व उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement