23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ आवास में घुसा बाढ़ का पानी

उफनायीं नदियां. बैरगनिया में नो मेंस लैंड के पास बागमती नदी में हो रहा कटाव सीतामढ़ी : जिले में बागमती नदी के जलस्तर में जबरदस्त उफान आया है. वहीं जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बागमती नदी तमाम स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान […]

उफनायीं नदियां. बैरगनिया में नो मेंस लैंड के पास बागमती नदी में हो रहा कटाव

सीतामढ़ी : जिले में बागमती नदी के जलस्तर में जबरदस्त उफान आया है. वहीं जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बागमती नदी तमाम स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 3 मीटर 22 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं ढेंग में 1 मीटर, सोनाखान में 1 मीटर, बेलसंड के चंदौली में 1 मीटर 34 सेमी व डुब्बा घाट में 1 मीटर 50 सेमी उपर बह रहीं है. जबकि अधवारा नदी सुंदरपुर में 55 सेमी, झीम नदी सोनबरसा में 1 मीटर व लाल बकेया नदी गोआवाड़ी में खतरे के निशान से उपर बह रही है.
जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार बागमती नदी का ढेंग रेलवे पुल के पास शनिवार को जलस्तर 71.10 सेमी रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोनाखान में जलस्तर 69.40 सेमी, डुब्बाघाट में 62.25 सेमी, चंदौली में 59.25 व कटौझा में बागमती नदी का जलस्तर 56.95 सेमी दर्ज किया गया. वहीं सोनबरसा में झीम नदी का जलस्तर 81.35 सेमी रिकॉर्ड किया गया. सुंदरपुर में अधवारा नदी 62.25 सेमी, पुपरी में अधवारा नदी 54.00 सेमी व गोआवाड़ी में लाल बकेया नदी का जलस्तर 72.12 सेमी रिकॉर्ड किया गया.
मेजरगंज/बेलसंड/सुप्पी/बैरगनिया/सुरसंड/परिहार/रून्नीसैदपुर. जिले में जारी तेज बारिश के बाद नदियों ने रौद्र रूप धारण कर इलाके में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. नदियों में उफान के बाद मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार व सुरसंड समेत चार प्रखंडों में बाढ़ आ गया है. बाढ़ के चलते जहां हजारों किसानों के अरमान पानी में डूब गये है, वहीं गरीबों की जिंदगी बदरंग कर दी है. बाढ़ के चलते सैकड़ों गरीबों का घर भी ध्वस्त हो गया है. गरीब अब बेघर होकर पलायन करने को मजबूर है. नदियों के जलस्तर में जारी तेज वृद्धि के चलते बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैल रहा है. वहीं सड़कों पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बाधित हो गया है.
सुप्पी : बागमती नदी में आये उफान के बाद सोनाखान व रामपुर कंठ में बांध पर दबाव बन गया है. जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. प्रखंड के जमला, परसा व ढेंग समेत दर्जनों गांवों के निचले इलाके के सरेह में बाढ़ के पानी घुस गया है.
बेलसंड : बेलसंड में भी बागमती नदी में जबरदस्त उफान आ गया है. नदी का पानी सरेह में फैल रहा है. लगातार जारी बारिश के बाद बांध में रेनकट आ गया है. जबकी नदी की धार में उफान के चलते बांध पर दबाव बन रहा है. लिहाजा लोग दहशत में है.
बैरगनिया : बैरगनिया में बागमती नदी व लाल बकेया नदी में भी जबरदस्त उफान आ गया है. नदी का पानी आस पास के कई इलाकों में घुस गया है. फुलवरिया घाट पर डायवर्सन के बह जाने के कारण बैरगनिया का पूर्वी चंपारण से सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है. इधर, नो मेंस लैंड के इलाके में बागमती नदी बांध पर कटाव हो रहा है. शनिवार को कटाव के चलते सैकड़ों एकड़ जमीन बागमती के आगोश में समा गयी है.
लिहाजा लोग दहशत में है. प्रशासनिक रोक के बावजूद कई इलाकों में नाव का परिचालन जारी है.
हालांकि लालबकेया के फुलवरिया घाट व ऑफिस घाट पर नाव का परिचालन बंद जाने के चलते लोग किसी तरह जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे. है. लालबकेया व बागमती नदी के बाढ़ का पानी प्रखंड के चारों ओर फैल जाने से रिंग बांध पर खतरा मंडराने लगा है. इधर, बैरगनिया से नेपाल के गौर जानेवाली सड़क पर भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. बागमती नदी के पश्चिमी बांध पर भी खतरा बढ़ गया है.
परिहार : अधवारा समूह की नदियों में उफान के बाद परिहार प्रखंड जलमग्न हो गया है. प्रखंड के एकडंडी, मैसहा, रामनैका, जगदर, अमुआ, अधगाई, इंदरवा, सीसवा, डेम्हूआ व परिहार सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही सब्जी समेत तमाम फसल बाढ़ के पानी में डूब गये है. परिहार उत्तरी पंचायत मो अब्बास समेत दर्जनों लोगों का घर ध्वस्त हो गया है.
सुरसंड : चार दिनों से जारी बारिश के चलते रातो नदी में उफान आ गया है. इसके चलते श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी, श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी, डाढाबाड़ी, दिवारी मतौना व कोरियाही पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके चलते इलाके के लोग गांव छोड़ कर उंचे स्थान पर पलायन कर गये है. श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत का वार्ड पांच चारों तरफ से पानी से घिर गया है. लिहाजा लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. दर्जनों लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. सीओ ओमप्रकाश, सीआइ जयनारायण साह व राजस्व कर्मचारी कृष्णबिहारी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की.
रून्नीसैदपुर : तेज बारिश के बाद रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के जलस्तर में उछाल आ गया है. वहीं नदी का पानी बांध के आसपास के निचले इलाकों में फैल गया है. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बांध पर दबाव उत्पन्न हो गया है. वहीं लोग दहशत में आ गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें