21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनदेई में उफान से मेजरगंज में बाढ़

सीतामढ़ी/मेजरगंज/डुमरा/बेलसंड/परिहार : जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बागमती नदी कटौझा, सोनाखान व ढेंग समेत कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. जबकी अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी […]

सीतामढ़ी/मेजरगंज/डुमरा/बेलसंड/परिहार : जिले में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के चलते इलाके की बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है.

बागमती नदी कटौझा, सोनाखान व ढेंग समेत कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. जबकी अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. परिहार में अधवारा समूह की झीम नदी का पानी कई गांवों के निचले इलाकों में घुस गया है. वहीं मेजरगुंज में लखनदेई व मनुषमारा नदी का पानी मजकोठवा, बहेरा, मलिनिया, विशनपुर, माधोपुर, कुंवारी मदन, मुरहा घाट, कैलाशपुर, विशंभरपुर, ननकार, सिजुआ, पचहरबा व हरपुर कला समेत दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. जिससे लाखों की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गयी है.
वहीं घरों में पानी घुसने के चलते लोग सुरक्षित स्थल की ओर पलायन कर रहे हैं. इधर, बैरगनिया में बागमती नदी व लाल बकेया नदी में भी जबरदस्त उफान आ गया है. नदी का पानी कई इलाकों में घुस गया है. जबकी पूर्वी चंपारण से बैरगनिया का सड़क संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है. सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कंठ, चंदौली व सोनाखान के बीच में बागमती नदी बांध पर दबाव बरकरार है. वहीं बेलसंड व रून्नीसैदपुर में भी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बेलसंड के चंदौली में भी बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. वहीं बांध पर दबाव बना हुआ है. हालांकि कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार ने बताया की बागमती के बायें तटबंध मे धनकौल से लेकर कटौझा तक रेनकट का मरम्मत कर लिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार बागमती नदी का ढेंग रेलवे पुल के पास शुक्रवार को जलस्तर 70.65 सेमी रिकॉर्ड किया गया. जो खतरे के निशान से 55 सेमी उपर है. वहीं सोनाखान में जलस्तर 68.30 सेमी रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 30 सेमी अधिक है. डुब्बाघाट में 60.55 सेमी व चंदौली में 58.70 सेमी जलस्तर रहा. जबकि कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 1.18 सेमी उपर बह रही है. शुक्रवार को कटौझा में बागमती नदी का जलस्तर 54.91 सेमी दर्ज किया गया. वहीं सोनबरसा में झीम नदी भी खतरे के निशान के पार कर गयी है.
शुक्रवार को झीम नदी का जलस्तर 80.17 सेमी रिकॉर्ड किया गया. सुंदरपुर में अधवारा नदी 59.40 सेमी, पुपरी में अधवारा नदी 52.32 सेमी व गोआवाड़ी में लाल बकेया नदी का जलस्तर 70.85 सेमी रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें