मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मलाही गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से एक नेपाली नागरिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Advertisement
करंट से नेपाली नागरिक की मौत
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के मलाही गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से एक नेपाली नागरिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नेपाल के रौतहट जिले के डुमरिया थाना के अकोलवा गांव निवासी लालबाबू महतो (30 वर्ष) सोमवार को पत्नी को […]
जानकारी के अनुसार नेपाल के रौतहट जिले के डुमरिया थाना के अकोलवा गांव निवासी लालबाबू महतो (30 वर्ष) सोमवार को पत्नी को घर ले जाने के लिए ससुराल आया था. सुबह शौच के लिए बगल के मनुषमारा नदी के तट पर गया, जहां वह लटक रही करंट प्रवाहित बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. नदी के तरफ घूमने गये कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. ससुराल वाले उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गया,
जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान और सीओ अमरनाथ चौधरी मृतक के ससुर बतहु महतो के घर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं. पत्नी उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसकी तो जिंदगी ही उजर गयी. वह बार बार बेहोश होकर अपने पति के शव पर गिर पड़ती है.
वहीं उसके रुदन से वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. पूरा माहौल गमगीन हो चुका था. बहरहाल परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को आने की इंतजार में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement