21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेशाम हत्या से सहमा शांतिनगर मोहल्ला

सीतामढ़ी : शहर से सटे मेहसौल ओपी का शांतिनगर मुहल्ला मंगलवार की शाम गोली की आवाज से दहल गया. बदमाशों ने तकरीबन आठ बजे मुहल्ले के काटन फैक्टरी के पास स्थित जेनरल स्टोर्स सह किराना दुकानदार विपुल सिंह को दुकान से बाहर निकाल सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो […]

सीतामढ़ी : शहर से सटे मेहसौल ओपी का शांतिनगर मुहल्ला मंगलवार की शाम गोली की आवाज से दहल गया. बदमाशों ने तकरीबन आठ बजे मुहल्ले के काटन फैक्टरी के पास स्थित जेनरल स्टोर्स सह किराना दुकानदार विपुल सिंह को दुकान से बाहर निकाल सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया. वहीं सरेशाम हुई हत्या के बाद लोगों में पुलिसिया व्यवस्था के प्रति आक्रोश दिखा. वजह शांतिनगर से नाहर चौक का इलाका अपराधियों व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है. स्थानीय लोग विपुल को मिलनसार बता रहे हैं.

मृतक मूल रूप से सोनबरसा थाना के सिंहवाहिनी गांव का रहनेवाला था. सीतामढ़ी शहर के डुमरा रोड में भी उसका मकान हैं. वह पिछले दो-तीन साल से शांतिनगर मुहल्ले में जेनरल स्टोर्स की दुकान चला रहा था. एक साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. घटना की सूचना के बाद मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने टाइगर मोबाइल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश की. वहीं मौके से गोली के अलावा मृतक की मोबाइल भी जब्त किया. घटना के बाद डीएसपी सदर कुमार वीर धीरेंद्र, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुच मामले की जांच की. हालांिक अब तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है. पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी चुनौती बन गयी है. एक तो स्थानीय लोगों ने हमलावर को देखा नहीं. दूसरा, विपुल के हाथ में दो हजार रुपये मिला है. इससे साफ़ होता है कि हत्या की नियत से ही गोली मारी गयी है. मेहसौल ओपी प्रभारी के अनुसार, विपुल को तीन गोली मारी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें