दुस्साहस. बाइपास रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
छात्र की चाकू गोद कर हत्या
दुस्साहस. बाइपास रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड स्थित सीता सेतु के समीप गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे कोचिंग के लिए निकले छात्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक नवल कुमार(20 वर्ष) पिता प्रीतम महतो बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का […]
सीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड स्थित सीता सेतु के समीप गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे कोचिंग के लिए निकले छात्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक नवल कुमार(20 वर्ष) पिता प्रीतम महतो बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहनेवाला था. वह डुमरा रोड स्थित कुशवाहा छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था.
छात्र की हत्या को लेकर शहर में आक्रोश गहरा गया. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुशवाहा छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने जम कर बवाल काटा. शव को कारगिल चौक पर रख कर जाम कर दिया गया. छात्रों ने जगह-जगह टायर जला कर गुस्से का इजहार किया. उपद्रव को देखते हुए आसपास की दुकानों के शटर गिर गये. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि छात्रों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और बवाल करने लगा. सुरसंड व भिट्ठामोड़ की ओर जानेवाली यात्री बस (बीआर 30पी 0747) के शीशे तोड़ दिए.
करीब तीन घंटा तक शहर आक्रोश की आग में जलता रहा. छात्रों ने विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सुबह में जब शहर का यह हाल है, तो रात में कैसा होगा? शहर में आपराधिक तत्वों का बोलबाला है. पुलिस व प्रशासन के खिलाफ छात्रों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया. जाम लगने से कई गाड़ियां जहां-तहां फंसी रही. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस के मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. डीएम ने भरोसा दिलाया कि हत्या में संलिप्त लोगों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया जायेगा. मेहसौल ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें फिजिक्स कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बसबरिया निवासी नीतीश कुमार समेत पांच को आरोपित किया गया है.
गुस्साये छात्रों ने शहर में किया रोड जाम, दुकानों के गिरे शटर
क्या है पूरा मामला: पिता का कहना है कि कुशवाहा छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे पुत्र नवल कुमार प्रतिदिन की भांति सुबह करीब 6.14 बजे कोचिंग के लिए निकला था. बाइपास रोड सीता सेतु के पास पहुंचने पर पहले से मौजूद हमलावर उससे यह पूछ कर ताबड़तोड़ चाकू मारने लगे कि क्या वह कुशवाहा छात्रावास में रहता है? इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
जल्द पकड़े जायेंगे हत्यारे: डीएम राजीव रौशन ने बताया कि हत्यारे को अगले 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया जायेगा. पुलिस व प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. शहर में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मृतक के परिजन को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement