सीतामढ़ीः परिहार थाना क्षेत्र के सुक्की मुसहरनिया गांव में डकैती की घटना की गुत्थी पुलिस सुलझा हीं रही थी कि सीमावर्ती बैरगनिया नगर पंचायत के अशोगी में व्यवसायी के घर डकैतों ने कहर बरपा कर इरादा स्पष्ट कर दिया. 24 घंटे के भीतर डकैतों के उत्पात से गांव, टोलों की कौन कहे शहरी इलाके की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. लगातार डकैती पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. लगातार हो रही डकैती की घटनाओं से लोग दहशत में हैं.
पिछले तीन माह के भीतर जिले में डकैतों के गिरोह ने सात जगहों पर डाका डाल कर नगदी, जेवरात, कीमती कपड़े समेत करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति लूटी गयी है. डकैती की हर घटना के बाद पुलिस के स्तर पर गिरोह तक पहुंचने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि कुछ कांड में ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सकी है. इलाके में कौन गिरोह वारदात को अंजाम दे रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया.
किस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया तथा गिरोह का संचालक कौन है, यह कई कांडों में स्पष्ट नहीं हो सका है. यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में खास कर सीमावर्ती थाना इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश पुलिस के स्तर पर दिया गया है, इसके बावजूद डकैती की घटनाएं थम नहीं रही है.