10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार के लिए नवजात को मां को नहीं सौंपा, मौत

नर्स व ममता पर रुपये मांगने का आरोप सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में शनिवार को नर्स व ममता की मनमानी से एक नवजात की मौत हो गयी. महज एक हजार रुपये के लिए नर्स व ममता ने नवजात को आधे घंटे तक मां को नहीं सौंपा. लिहाजा समय पर उसका इलाज नहीं हो सका. दुनिया […]

नर्स व ममता पर रुपये मांगने का आरोप

सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में शनिवार को नर्स व ममता की मनमानी से एक नवजात की मौत हो गयी. महज एक हजार रुपये के लिए नर्स व ममता ने नवजात को आधे घंटे तक मां को नहीं
सौंपा. लिहाजा समय पर उसका इलाज नहीं हो सका. दुनिया में आने के एक घंटे बाद ही नवजात की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही आरोपित नर्स व ममता के साथ गाली-गलौज भी की. बाद में सदर अस्पताल के कर्मी व स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
एक हजार के लिए नवजात
जानकारी के अनुसार, रीगा थाने के नरसामा निवासी चंदन यादव की पत्नी पूनम देवी को प्रसव पीड़ा के बाद 13 जुलाई को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. शनिवार की सुबह पूनम ने एक पुत्र को जन्म दिया. बच्चे की हालत खराब देख उसे सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू में भेजने की बात कही गयी. प्रसव वार्ड में मौजूद नर्स विनिता कुमारी, ममता मालती कुमारी व प्रेमा कुमारी ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया. एक हजार रुपये की डिमांड की. गरीब परिजनों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज नर्स व ममता ने नवजात नहीं देने की धमकी दी.
इधर, परिजनों ने जैसे-तैसे साढ़े तीन सौ रुपये की व्यवस्था कर नर्स को दिया. तकरीबन आधे घंटे तक नवजात नर्स व ममता के कब्जे में रहा. लिहाजा उसकी स्थिति खराब हो गयी. पैसे मिलने के बाद नर्स ने नवजात को परिजन को सौंप दिया. परिजन नवजात को लेकर जैसे ही एसएनसीयू में पहुंचे चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया. नवजात का शव लेकर प्रसव वार्ड में पहुंचे परिजनों ने जम कर हंगामा किया. वहीं नर्स व ममता के साथ जम कर गाली-गलौज की.
हैरत की बात यह कि प्रसव वार्ड से महिला चिकित्सक भी गायब थी. बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब नर्स व ममता द्वारा वसूली का मामला सामने आया है. अक्सर नर्स, ममता व आशा द्वारा प्रसव के लिए आये मरीजों के परिजनों से अवैध वसूली की जाती है.
बयान
मामले की जानकारी मिली है. जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर नर्स व ममता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एस अंजुम,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें