सीतामढ़ी : इलाके में सोमवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है. विभिन्न इलाकों में रूक-रूक कर हुई बारिश के बाद लोगों को भीषण गरमी से राहत मिली है, वहीं रिमझिम फुहारों के बीच इलाके में सोमवार से धान की रोपनी शुरू हो गयी.
अहले सुबह हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. किसान खुशी के गीत गाते हुए धान की रोपनी में जुट गये. विभिन्न इलाकों में सोमवार को धान की जम कर रोपनी हुई. बारिश के फुहारों के बीच धान की रोपनी हुई. कुछ इलाकों में किसान व मजदूर पंप सेट से खेत में पानी पटाकर खेत की जुताई करने के साथ धान की रोपनी करते दिखे. डुमरा प्रखंड के रसलपुर गांव के किसान संजय सिंह ने बताया कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण खेत में पानी नहीं लग रहा है. जबकि धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है.
यदि समय से रोपनी नहीं की जायेगी तो फसल का अच्छा पैदावार नहीं होगा. इसलिए पंप सेट से पानी पटाकर धान की रोपनी करवा रहे है. हालांकि अधिकांश किसान अभी बारिश का पानी खेत में लगने का इंतजार कर रहे है. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर ठेका पर धान की रोपनी करते है. इससे किसान को परेशानी कम हो गयी है. हालांकि तेज बारिश होने के बाद मजदूरों की कमी होने के बाद रोपनी में किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है.
गन्ना व सब्जी की फसल को लाभ : सीतामढ़ी . लंबे इंतजार के बाद सोमवार को इलाके में अच्छी बारिश हुई है. इस बारिश से जहां सूखे खेतों में हरियाली आने के आसार बढ़ गये है, वहीं फसलों को संजीवनी मिली है. महीनों से सिंचाई को तरस रही गन्ना व सब्जी की फसल को बारिश से काफी लाभ पहुंचा है. अब किसानों को गन्ना की फसल को सिंचाई करने से राहत मिली है. साग-सब्जियों की फसल को भी काफी लाभ पहुंचा है.