फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर पार्षदों का किया गया स्वागत
Advertisement
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत पार्षदों ने संभाला कार्यभार
फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर पार्षदों का किया गया स्वागत समर्थकों द्वारा कार्यालय परिसर में जम कर कर फोड़े गये पटाखे सीतामढ़ी : लंबे इंतजार के बाद बुधवार को नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति विभा देवी व उपसभापति दीपक मस्करा समेत 28 में से 23 पार्षदों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. जबकि, 5 […]
समर्थकों द्वारा कार्यालय परिसर में जम कर कर फोड़े गये पटाखे
सीतामढ़ी : लंबे इंतजार के बाद बुधवार को नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति विभा देवी व उपसभापति दीपक मस्करा समेत 28 में से 23 पार्षदों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. जबकि, 5 पार्षद कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए अनुपस्थित रहे.
इनमें वार्ड-6 के पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, वार्ड-17 की पार्षद रीता देवी, वार्ड-20 के प्रमोद कुमार, वार्ड-24 की पार्षद व सभापति पद पर चुनाव लड़ चुकी अनिता देवी व वार्ड-26 से अपनी मां की सीट से चुनाव जीत कर आये विश्वराज शामिल हैं. कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने मौजूद नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत अन्य पार्षदों को फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके अलावा सभापति व उपसभापति समेत मौजूद पार्षदों ने भी एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
अभिनंदन समारोह के समापन के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मौजूद सभी पार्षदों ने कार्यालय परिसर में सामूहिक रूप से विक्ट्री का साइन दिखा कर खुशी का इजहार किया. इस कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर समर्थकों द्वारा जमकर पटाखे छोड़े गये. पटाखों की आवाज से कार्यालय परिसर व आसपास का क्षेत्र काफी देर तक गुंजायमान होता रहा. अभिनंदन समारोह में समाजसेवी निशित सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व राजद नेता मनोज कुमार, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
विकास कार्यों को देंगे नया आयाम :
उपाध्यक्ष. उपाध्यक्ष दीपक मस्करा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में शहर का सबसे अधिक विकास हुआ है. उस विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाते हुए एक नया आयाम दिया जाएगा. सभी पार्षदों को साथ लेकर चलेंगे. शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही जल निकासी की व्यवस्था समेत सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
तेज विकास प्राथमिकता : अध्यक्ष
इस दौरान अध्यक्ष विभा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले पांच सालों में शहर में विकास से संबंधित कई विकास कार्य किये गये हैं. उन्हें मौका मिला हैं, वह शहरवासियों के विश्वास पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास कर विकास कार्यों को तेज गति देंगी. शहर को स्वच्छता की रैकिंग में लाना, नासी-नाले का जिर्णोद्धार करा जलनिकासी की व्यवस्था करना, हर घर को नल से जल की आपूर्ति कराना, छूटे हुए वार्डों में एलइडी लाइट के माध्यम से भरपूर रोशनी प्रदान करना व नगर परिषद क्षेत्र के तमाम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.
अधूरे कामों को पूरा करना प्राथमिकता : पूर्व अध्यक्ष
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष विभा देवी के पति सुवंश राय ने अपने संबोधन में कहा कि पिछला कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. बावजूद विकास से संबंधित कई यादगार कामों को अंजाम दिया गया. इस बार 28 में से 23 पार्षद एक साथ हैं, इसलिए विकास से संबंधित कामों को पूरा करने में परेशानी नहीं होगी. अत: छूटे हुए कामों को पूरा करना नये बोर्ड की पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत अन्य सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए मिल जुलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने व नासी-नालों को दुरुस्त कर जल निकासी की व्यवस्था को चुनौती के रूप में लेना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement