सीतामढ़ी : राजग गठबंधन में शामिल जिला भाजपा व रालोसपा का अंदरूनी कलह बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित ‘सबका साथ, सबका विकास’ कार्यक्रम में सामने आ गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी खुले मंच पर यह दृश्य देख कर हतप्रभ रह गये.
Advertisement
रालोसपा सांसद के पहुंचने पर नाराज हुए भाजपा नेता
सीतामढ़ी : राजग गठबंधन में शामिल जिला भाजपा व रालोसपा का अंदरूनी कलह बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित ‘सबका साथ, सबका विकास’ कार्यक्रम में सामने आ गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी खुले मंच पर यह दृश्य देख […]
क्या हैं मामला. कार्यक्रम के सफलता को लेकर जिला भाजपा की सभी इकाई
रालोसपा सांसद के
पिछले कई दिनों से मेहनत कर रही थी, जिसका असर भी हुआ. हजारों की संख्या में भाजपा के जिला पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता सभा स्थल पर मौजूद थे. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री हुसैन भी समयानुसार सभा स्थल पर पहुंच गये. इसी दौरान रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. सांसद के मंच पर आते ही भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारियों का चेहरा गुस्से से लाल होने लगा.
हालांकि उन्होंने मंच से किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. कुछ ही देर में कार्यकर्ता को छोड़ कर जिला भाजपा के सभी नेता गायब हो गये. राजग गठबंधन की छवि हो रही धूमिल
जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि रालोसपा सांसद का क्रियाकलाप जिले में असंतोषजनक है, जिससे राजग गठबंधन की छवि धूमिल हो रही है. सांसद को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. उनके पहुंचने से जिला भाजपा के नेताओं में असंतोष का माहौल व्याप्त हो गया और उन्होंने एक तरह से कार्यक्रम का सांकेतिक बहिष्कार किया है. कार्यक्रम में किसी तरह का व्यावधान नहीं डाला गया.
सम्मेलन का किया बहिष्कार
जिलाध्यक्ष ने कहा, सांसद का क्रियाकलाप असंतोषजनक
अभी हाल तक भाजपा के जिला स्तरीय नेताओं के साथ जिले की विकास योजनाओं को लेकर बैठक होती रही है. कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से सांकेतिक विरोध किया गया है. वह अचंिभत करनेवाला है. कुछ नेताओं द्वारा राजनीितक साजिश कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इसकी शिकायत प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को अपने मंतव्य के साथ करेंगे.
रामकुमार शर्मा, सांसद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement