36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुल्तानगंज नाम से भाजपा को आपत्ति, श्रावणी मेला उद्घाटन मंच से मंत्री का एलान- आज से बोलें अजगैवीनाथ धाम

श्रावणी मेला उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के मंत्री रामसूरत राय ने सुल्तानगंज नाम से आपत्ति जताते हुए इसे बदलने की पेशपकश सरकार से कर दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसपर सहमति भी जता दी.

श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन समारोह भीषण गर्मी और कड़कड़ाती धूप के बीच शुरू हुआ. इस दौरान सियासी पारा भी खूब चढ़ा रहा. एक तरफ जहां जदयू विधायक ने केंद्र सरकार से मांग कर दी कि सावन मेला को राष्ट्रीय दर्जा मिले तो वहीं बिहार सरकार में भाजपा के मंत्री रामसूरत राय ने राज्य सरकार से मांग कर दी कि सुल्तानगंज के नाम को बदलकर अजगैवीनाथ धाम किया जाए.

उद्घाटन मंच पर सुल्तानगंज के नाम को लेकर सवाल

सावन मेला 2022 का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. इस दौरान सुल्तानगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के कइ मंत्रियों व विधायक-सांसदों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मंच पर सुल्तानगंज के नाम को लेकर सवाल खड़ा हुआ जब भाजपा नेता सह सूबे के मंत्री रामसूरत राय ने मंच पर से संबोधन के दौरान इसका मुद्दा छेड़ा.

मंत्री रामसूरत राय ने उठाया सवाल

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम है. बंटवारे के बाद बाबा बैद्यनाथ झारखंड में चले गये. लेकिन अभी एक कसक है मेरे अंदर. वो बेचैनी मेरे अंदर चल रही थी. सुल्तानगंज में बाबा अजगैवीनाथ हैं. यहीं बहने वाली उत्तरवाहिनी गंगा का जल बाबा बैद्यनाथ को चढ़ता है. इससे कलेजे को ठंडक मिलती है कि मेरे बिहार से ही जल बाबा को चढ़ता है. फिर यहां का नाम सुल्तानगंज क्यों है? इस जगह का नाम अजगैवीनाथ धाम होना चाहिए.

Also Read: Bihar: श्रावणी मेला को लेकर जब मंच पर ही आमने-सामने हुए JDU व BJP के विधायक-मंत्री, जानें क्या थी मांग?
उपमुख्यमंत्री ने सहमति जताई

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि नाम का बदलाव निकाय चुनाव का चुनाव होने वाला है. चुनाव के बाद मेंबर के लोग प्रस्ताव भेजेंगे. इसे नगर विकास आवास के मंत्री यानी उपमुख्यमंत्री इसपर सहमति दें.जिसपर उपमुख्यमंत्री ने सहमति जताई और आश्वस्त किया कि जल्द इस ओर कवायद शुरू होगी.

आज से घोषित नाम ही बोलें- मंत्री रामसूरत राय

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि आज से सबलोग यह घोषित नाम लेना शुरू करें. हमलोग वहां बाबा बैद्यनाथ धाम जाते हैं तो यहां हम सुल्तानगंज नहीं बल्कि बाबा अजगैवीनाथ धाम आए हैं. मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी ध्यान इस ओर लाया और कहा कि इसमें उनकी बड़ी भूमिका होगी.

जदयू नेताओं ने की राष्ट्रीय दर्जा की मांग

बता दें कि रामसूरत राय के संबोधन के पहले जदयू विधायक ललित नारायण मंडल और जदयू सांसद अजय मंडल ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की. जिसपर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस मामले पर विशेष तौर पर देखा जाएगा कि इसके लिए क्या करना होगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें