28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना के संक्रमण में आयी कमी, मिले 16 मरीज

शेखपुरा. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. 24 घंटे में यहां 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं. दो हजार से ज्यादा लोगों की जांच के बाद भी यहां एंटीजन किट से मात्र चार पॉजिटिव पाये गये, जबकि 12 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट पटना से आयी है.

शेखपुरा. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. 24 घंटे में यहां 16 नये कोरोना मरीज मिले हैं. दो हजार से ज्यादा लोगों की जांच के बाद भी यहां एंटीजन किट से मात्र चार पॉजिटिव पाये गये, जबकि 12 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट पटना से आयी है.

नगर क्षेत्र के महादेवनगर में लगाये गये कैंप में पांच सौ से ज्यादा जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया. जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर अब 2208 हो गयी है. हालांकि इनमें से 1996 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या 206 है.

वहीं, नये मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शुरू कर दिया है. जिले के विभिन्न पीएचसी में दो हजार से ज्यादा जांच की गयी. इधर, प्रखंडों में चलाये गये विशेष शिविर में एंटीजन किट से जांच में सदर प्रखंड शेखपुरा, अरियरी व शेखोपुरसराय में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला.

बरबीघा में एक, चेवाड़ा में एक और घाटकुसुंभा में दो पॉजिटिव पाये गये. पटना से और ट्रूनेट मशीन से जांच में 12 पॉजिटिव पाये गये. उधर, कोरोना को मात देकर पांच और लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब यहां 1996 हो गयी है. अभी कोरोना के सक्रीय मरीजों में से 183 घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं, जबकि 12 लोगों का जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें