पूर्व उपराष्ट्रपति पर भड़के शाहनवाज हुसैन, बोले- हामिद अंसारी का बयान बर्दाश्त योग्य नहीं

शाहनवाज ने कहा कि उनका यह कहना कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उप राष्ट्रपति रहते हुए भी उनके व्यवहार विवादित रहे हैं, जिसके लिए देश ने कभी उन्हें क्षमा नहीं किया है,

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2022 2:41 PM

पटना. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अपने ताजा बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. बिहार के उद्योग मंत्री व भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने उनपर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का बयान बर्दाश्त योग्य नहीं है और विदेशों में उनका ऐसा आचरण शर्मसार करने वाला है.

देश उनकी राय को नकार रहा है

हामिद अंसारी ने बयान दिया है कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है. बड़े तदाद में लग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. शाहनवाज ने कहा कि उनका यह कहना कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उप राष्ट्रपति रहते हुए भी उनके व्यवहार विवादित रहे हैं, जिसके लिए देश ने कभी उन्हें क्षमा नहीं किया है, लेकिन इस बार विदेशी मंच से वो जिस तरह की बयान बाजी किये हैं, वो शर्मसार करनेवाला है. पूरा देश उनकी राय को नकार रहा है.

राज्यसभा में भी बोले थे विवादित बात

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सभा के अंदर भी अंसारी ने जिस तरह की बात कही थी, उससे पूरा देश शर्मसार हुआ था. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हामिद अंसारी ने वंदे मातरम बोलने पर भी आपत्ति जतायी थी. देश ने उनको उपराष्ट्रपति की कुर्सी दी और भारत के लिए उनके बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अरब में किसी कार्यक्रम में जिस तरह उन्होंने बातें रखी हैं वह किसी तरह से बर्दास्त नहीं किया जा सकता है. योग दिवस पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया यह चिंता का विषय है.

हिंदू राष्ट्रवाद पर दिया विवादित बयान

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान दिया है. इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय है. देश में धार्मिक आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. लोगों में राष्ट्रीयता को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है. खासकर एक धर्म विशेष के लोगों को उकसाया जा रहा है. देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.

Next Article

Exit mobile version