28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

थाने का जीप चालक बना सलमान खान! दुर्लभ वन्य प्राणी Black Buck का किया शिकार, …जानें पूरा मामला

राजपुर / सासाराम : रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव के बधार में दुर्लभ वन्य प्राणी काला हिरण का शिकार कर उसके सिंग को शिकारी ले भागे. संरक्षित वन्य प्राणी की श्रेणी में शामिल काला हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने बघैला थाने के जीप चालक नीरज कुमार दूबे को गिरफ्तार कर लिया है. काला हिरण का पोस्टमार्टम राजपुर के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को हुआ. मालूम हो कि साल 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हिंदी फिल्म ''हम साथ-साथ हैं'' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने हिरण की एक संरक्षित प्रजाति का शिकार किया है. मामले में सलमान खान को पांच साल जेल की सजा भी हुई थी.

राजपुर / सासाराम : रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव के बधार में दुर्लभ वन्य प्राणी काला हिरण का शिकार कर उसके सिंग को शिकारी ले भागे. संरक्षित वन्य प्राणी की श्रेणी में शामिल काला हिरण का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने बघैला थाने के जीप चालक नीरज कुमार दूबे को गिरफ्तार कर लिया है. काला हिरण का पोस्टमार्टम राजपुर के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को हुआ. मालूम हो कि साल 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हिंदी फिल्म ”हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने हिरण की एक संरक्षित प्रजाति का शिकार किया है. मामले में सलमान खान को पांच साल जेल की सजा भी हुई थी.

घटना के संबंध में डीएफओ प्रद्यूम्न गौरव ने बताया कि प्रथम दृष्टया काला हिरण की हत्या के आरोप में बघैला थाने के जीप चालक नीरज कुमार दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो अन्य लोगों के शामिल होने की सूचना है. अन्य दोनों की जानकारी के लिए जीप चालक को पुलिस रिमांड पर लेगी. बघैला थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Undefined
थाने का जीप चालक बना सलमान खान! दुर्लभ वन्य प्राणी black buck का किया शिकार,... जानें पूरा मामला 2

जानकारी के अनुसार, बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव के बधार में काला हिरण की हत्या कर सिंग लेकर भागने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में ग्रामीणों के समक्ष बघैला थाने का जीप चालक है. वीडियो में ग्रामीण जीप चालक पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और वन विभाग सक्रिय हुआ और कार्रवाई शुरू हो गयी.

इधर, वन विभाग के रेंजर सत्येंद्र कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष कुंजन कुमार और नोखा इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार की उपस्थिति में पशु चिकित्सालय में काला हिरण का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. घटना के संबंध में जीप चालक नीरज कुमार दूबे ने बताया कि पडरिया बधार से कुछ दूरी पर सड़क पर पुलिस टीम बाइक की चेकिंग कर रही थी और मैं टहल रहा था. उसी समय समीप के खेत में कुछ कुत्ते एक हिरण को घेर कर काट रहे थे. उसे देखने और बचाने की उत्सुकतावश मैं वहां पहुंच गया. इतने में ही कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुझे दोषी समझते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

इस संबंध में रेंजर सत्येंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है. एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो से घटनाक्रम की पुष्टि होते नहीं दिख रही है. इसके बावजूद थाने के जीप चालक को पूछताछ के लिए वन विभाग की टीम ले गयी है. उन्होंने कहा कि काला हिरण की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. काला हिरण का सिंग उखाड़ने के लिए किसी उपकरण से मार कर घायल किया गया प्रतीत होता है. घायल हिरण को कुत्तों ने घेर लिया था. हत्या किसने और क्यों की, इसका अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें