बिहार में अब सरकारी ऑफिसों के सूचनापट्ट पर मिलेगी जांचघरों की जानकारी

इसका निर्देश सरकार के विशेष सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी सिविल सर्जन सह संयोजक जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार को दिया है.

By Prabhat Khabar | December 17, 2020 11:45 AM

सासाराम. जिले में चल रहे वैध व अवैध जांच घर, पैथोलॉजी लेबोरेट्री व डायग्नोस्टिक सेंटरों की सूची सरकार कार्यालयों पर टांगी जायेगी, ताकि आमजन को पता चल सके कि जिले में कौन वैध व कौन अवैध है.

इसका निर्देश सरकार के विशेष सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी सिविल सर्जन सह संयोजक जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार को दिया है.

दिनांक 11 दिसंबर 2020 को जारी अपने निर्देश पत्र में विशेष सचिव ने कहा है कि सीडब्लूजेसी 20444/2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनाम राज्य सरकार के वाद में न्यायालय के पारित आदेश के अनुपालन के लिए निर्देश दिया जाता है कि अपने जिले के वैध व अवैध जांच घर, पैथोलॉजी लेबोरेट्री व डायग्नोस्टिक सेंटरों की सूची जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करते हुए कलेक्ट्रेट, सिविल सर्जन, अनुमंडल, प्रखंड, सीडीपीओ आदि सरकार कार्यालयों के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित कराएं.

इसके साथ ही मानक के विपरीत संचालित संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे बंद किया जाना सुनिश्चित करें.

बता दें कि पिछले एक वर्ष से सरकार के निर्देश व विभागीय कार्रवाई के बावजूद जिले में कई स्थानों पर अवैध व बिना मानकों को पूरा किये जांच घर, पैथोलॉजी लेबोरेट्री व डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहे हैं.

इन सेंटरों में मरीजों को सही रिपोर्ट नहीं मिलने से परेशानी होती है. इस पत्र के बाद अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के सूचना पट्ट पर अपने जिले के वैध जांच घरों की जानकारी मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version