36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार की दो टूक, शराब पीना है तो मत आइए बिहार, समाज सुधार के बिना बेमतलब है विकास

अपने समाज सुधार अभियान पर निकले नीतीश कुमार ने सोमवार को रोहतास पहुंचे. सीएम ने यहां भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले से आये लोगों की सभा को संबोधित किया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा दिया है कि अगर शराब पीना है तो बिहार मत आइये. अपने समाज सुधार अभियान पर निकले नीतीश कुमार ने सोमवार को रोहतास पहुंचे. सीएम ने यहां भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले से आये लोगों की सभा को संबोधित किया.

सासाराम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा “समाज सुधार के बिना विकास निरर्थक है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि शराब पीना समाज के लिए हानिकारक है. बावजूद इसके लोग शराब पी रहे हैं. बिहार में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत हुई है.

समाज सुधार के महत्व को बताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विकास के साथ-साथ समाज सुधार भी जरूरी है. समाज सुधार के बिना विकास निरर्थक हो जाता है. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नशामुक्ति और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों के बीच जागरूकता लाना हमारे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो 2005 से लेकर निरंतर जनता की सेवा कर रहे हैं. पिछले 15 वर्षों में उन्होंने हर घर तक सड़क पहुंचाने की कोशिश की, हर घर बिजली पहुंचाने का किया. महिलाओं को आरक्षण और अवसर देकर उनकी हिस्सेदारी बढ़ाने का काम किया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आज उत्साह है, शांति है और लोगों के बीच डर या भय का कोई वातावरण नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से जीविका दीदियों में खुशी है.

भोजपुरी में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि शराब बुरी चीज है. शराब के सेवन से लिवर, किडनी के रोग होते हैं.

समाज सुधार अभियान के तहत सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शराबबन्दी को पूरा देश टकटकी निगाह से देख रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने राजनीतिक चिंता के बजाय समाजिक चिंता की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें